कोरोना से बचने का संदेश देगी पतंगे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) सीकर रोड,हरमाड़ा घाटी स्थित बालाजी मंदिर भगवान नगर विस्तार विकास समिति की ओर से आसपास की कॉलोनीवासियों के बच्चों ने दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, गो कोरोना गो कोरोना, जब तक है दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना हारेगा देश जीतेगा संदेश पतंगों पर लिखे गए । 

समिति अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना से बचाव के स्लोगन पतंगों के जरिए पहुंचाया जाएगा | इस बार पतंगों पर कोविड-19 से जुड़े स्लोगन लिखे गए साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की तस्वीर भी बनाई गई । इस अवसर पर अच्छे स्लोगन लिखने के लिए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन लाल बुनकर, सत्यनारायण,  श्रीराम एसआई, व सेवानिवृत्त जगन्नाथ बुनकर द्वारा की गई । समाजसेवी सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पक्षी हमारी धरती के अभिन्न अंग है प्रकृति में इन्हें इस तरह से बनाया है कि यह प्रातकाल भोजन की तलाश में निकलते हैं और सांयकाल अपने ठिकाने पर लौटते हैं | हमें इंसान होने के नाते प्रकृति के इस नियम को सम्मान करते हुए सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय पतंग ना उठाएं प्लास्टिक, सिंथेटिक, पदार्थ चाइनीज या विषाक्त पदार्थों से बने धागों से पतंग ना उड़ाए । आपके परिवार जन सुरक्षित है तो त्यौहार है अन्यथा कुछ भी नहीं है । त्योहार मनाए किंतु मानव धर्म की निभाए |

जेपी क्लासेस निदेशक जेपी बुनकर द्वारा बच्चों को पतंग प्रतियोगिता में उत्साह वर्धन किया गया । साथ ही अध्यक्ष हरलाल बुनकर करने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान प्रथम पुरस्कार पायल उदय, द्वितीय पुरस्कार हर्षिका बुनकर, तृतीय पुरस्कार जयपाल को विजेता घोषित कर उन्हें मोमेंटो प्रमाण पत्र दिए गए व बच्चों को मास्क, पतंगें व प्रसादी वितरण की गई ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments