सांवरमल सैनी को मिला ब्लॉक स्तरीय बेस्ट शिक्षक अवार्ड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) नीमकाथाना क्षेत्र के निकटवर्ती गुहाला कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झांकड़ा,नृसिंहपुरी के शिक्षक सांवरमल सैनी को पंचायत समिति नीमकाथाना सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यालय के भौतिक विकास के साथ शिक्षा सेवा,राष्ट्रीय सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए बेस्ट शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

सैनी द्वारा अपने विद्यालय में क्षेत्र के भामाशाहों को अभिप्रेरित करके अब तक 8 नये कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ ही 2कक्षा कक्षों व शौचालयों का निर्माण सांसद कोटे और ग्राम पंचायत कोटे से करवाया गया है। इससे जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन की काया पलट हो गई हैं और वर्तमान में भवन अत्याधुनिक सेवाओं से पूर्ण हो गया है। जो क्षेत्र में काबिल ए तारीफ विद्यालय भवन है।

सम्मान समारोह में सांवरमल सैनी को पंचायत समिति नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, सीबीईओ राधेश्याम योगी द्वारा साफा,शॉल व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दौरान एसीबीईओ प्रथम  हजारीलाल सैनी,द्वितीय बाबूलाल सैनी,नोडल प्रभारी रमेश यादव, प्रधानाचार्य रोहिताश्व मीणा भूदोली सहित क्षेत्र के समस्त पीईईओ,प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।


इसी तरह रा.उ.मा.वि.मंढ़ोली की शिक्षिका मुन्नी मीणा व रा.मा.वि.गोरधनपुरा के वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल गुर्जर को भी उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए समारोह में सम्मानित किया गया।

ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षा सेवा कार्यों के लिए तीनों शिक्षकों को 51 - 51सौ रुपये का नकद रिवॉर्ड व बेस्ट टीचर अवॉर्ड सम्मान-पत्र मिलने पर विभिन्न शिक्षक संघों व सामाजिक सेवा संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बधाइयाँ प्रेषित की जा रही हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments