विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर राज्य सरकार को घेरा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ/जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान सरकार 3 साल बहुत अच्छा व बेमिसाल काम करने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है।


सरकार द्वारा बजट सत्र के दौरान सात संकल्प लिए गए थे जिनमें पहला संकल्प निरोगी राजस्थान- जिसकी हकीकत चिरंजीवी योजना में नाम मात्र लोगों का ही इलाज संभव हो पाया, जनता क्लीनिक खोलने का झूठा वादा।

दूसरा संकल्प संपन्न किसान- जिसकी हकीकत सत्ता पाने के लिए किसानों से झूठा कर्जमाफी का वादा, 833 रूपये  की सब्सिडी बंद, बिजली की दरों में वृद्धि, छतों पर सोलर पैनल लगाने का झूठा वादा।

तीसरा संकल्प महिला बाल एवं वृद्ध कल्याण- जिसकी हकीकत प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के साथ लगातार अत्याचार, दुस्साहस और दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी, महिला उत्पीड़न के मामलों में प्रदेश अवल्ल, अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार, कानून व्यवस्था पूर्ण ठप।

चौथा संकल्प सक्षम मजदूर, छात्र, युवा, जवान-जिसकी हकीकत ये है कि आज राज्य सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवा लगातार आक्रोशित हैं और सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने की वादाखिलाफी।

पांचवा संकल्प शिक्षा का परिधान- सरकार द्वारा बजट सत्र में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई परंतु बजट के अभाव में महाविद्यालय कमरों तक सीमित रह गए, राज्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओ में धांधली। 


छठा संकल्प पानी बिजली व सड़कों का मान राज्य सरकार के पिछले 3 वर्षों में सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास पथ बनाने की घोषणा की गई थी परंतु एक भी विकास पथ नही बना, गांव में पेयजल की समस्या के लिए माकूल व्यवस्था नहीं, बिजली की दरों में लगातार वृद्धि ।

सातवां संकल्प कौशल एवं तकनीकी प्रधान- जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को बजट के दौरान 11वीं कक्षा से ही उनकी प्रतिभा और अभिरुचि के अनुसार कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री कौशल मार्गदर्शन योजना महज वादे।


इसके अलावा  राजस्थान सरकार के 3 साल बेमिसाल कानून व्यवस्था बिगड़ने में, किसानों को दुखी और परेशान करने में, खाद्य सुरक्षा के पोर्टल को पिछले 2 साल से बंद करने में, भर्ती परीक्षाओं में धांधली, प्रशासन गांवो/ शहरों के संग अभियान महज औपचारिकता आदि में सरकार के 3 साल बेमिसाल रहे हैं। आज राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। बिगड़ती कानून व्यवस्था और माफियाओं के फूलते हुए मंसूबे यह सरकार की उपलब्धि रही है। 


राज्य सरकार में पिछले 3 सालों में बजरी माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया या भूमाफिया हो इन सब के मंसूबे फुले हुए नजर आ रहे हैं और एटीएम तोड़ने से लेकर डकैती की बड़ी-बड़ी घटनाएं जो राजस्थान के अंदर पिछले 3 साल में हुई है, इन सब घटनाओं को जोड़कर देखें तो राजस्थान सरकार के अपराध के क्षेत्र के अंदर बेमिसाल 3 साल रहे हैं। विकास का पहिया पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। यह बात जरूर है कि सरकार वाहवाही लूटने और मेज थपथपाने के लिए सरकार ने बजट में घोषणाये की परन्तु 3 सालो बाद भी धरातल पर नही उतार पाए। इसलिए यह 3 साल कोई बेमिसाल नहीं है। जनता को परेशान करने वाले हैं और जब वक्त आएगा तो जनता ब्याज सहित वसूलने का काम करेगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments