छात्रावास में कक्ष निर्माण के लिए सांसद कोष से दस लाख स्वीकृत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार सृजन) निकटवर्ती त्रिवेणी धाम साईवाड मोड़ स्थित‌ छात्रावास जो राजस्थान बलाई विकास संस्थान शाहपुरा द्वारा संचालित है उसमे नवीन कक्षों के निर्माण बाबत राज्य सभा सांसद विजय गोयल के कोष से दस लाख रूपये की स्वीकृति जारी हुई। 

संस्थान के महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश ने बताया कि  छात्रावास के संरक्षक गणपत वर्मा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति भाजपा के अथक व विशेष प्रयासों से छात्रावास के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए राजस्थान से राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने सांसद निधि से 10 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं।


संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बी.डी.  नैनावत के अनुसार पूर्व में छात्रावास का भवन बना हुआ है। उसकी ऊपर की मंजिल पर 6 कमरों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत साईवाड को नियुक्त किया है।  वर्तमान में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण छात्रों के रहने के लिए कमरों की कमी महसूस हो रही थी। यह निर्माण कार्य होने से छात्रों को और अधिक सुविधा प्राप्त होगी। वर्तमान में 60 छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन कर रहे हैं। 

इस मौके पर संस्था संरक्षक गणपत वर्मा व सांसद विजय गोयल का संस्था के अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत, महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर, जगदीश नीझर, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद आसपुरा, उप महामंत्री महेंद्र कुमार वर्मा एवं छात्र प्रतिनिधि रवि नैनावत, छात्र शंकरलाल मंडानिया, राजेंद्र बुनकर आदि ने आभार प्रकट किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments