एम पी यू ए टी के रोवर्स,रेंजर राज्य स्तरीय रोवर मूट, रेंजर मीट के लिए प्रस्थान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 26 से 30 दिसंबर तक झुंझुनूं में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय 62 वें रोवर मूट ओर 48 वीं रेंजर मीट में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के रोवर्स, रेंजर्स उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के सात रोवर्स ओर आठ रेंजर इस राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट में रोवर लीडर डा धर्मपाल डूडी के नेतृत्व में भागीदारी कर जिले का प्रतिनिधित्व कर इसमें आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों,स्काउट गाइड स्किल्स,प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत कर राज्य स्तर पर मेवाड़ की लोक संस्कृति,खानपान,वेशभूषा, ज्वैलरी, पगड़ी,खनिज संपदा, गांधी दर्शन, सहित अपने क्रू टीम की उपलब्धियों का प्रदर्शन कर मेवाड़ ओर विश्वविद्यालय का मान बढायेंगे।

रोवर्स, रेंजर्स को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से अधिष्ठाता प्रोफेसर दिलीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विजय प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान कर प्रस्थान कराया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम एस राठौड़ के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में रोवर्स, रेंजर प्रवृति का सक्रिय संचालन हो रहा है। उन्होंने रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग अंतरराष्ट्रीय संगठन है इसकी गरिमा ओर आदर्शों पर चलना आवश्यक है। निश्चित ही यह संगठन युवक,युवतियों में चरित्र, स्वास्थ्य, सेवा ओर कौशल विकास करते हुए उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्य के रुप में स्थापित होने के साथ ही सुनागरिक बनने के अवसर प्रदान करने की पाठशाला है। विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है कि इसमें रोवर्स, रेंजर प्रवृति का सक्रिय संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने अधिष्ठाता प्रोफेसर दिलीप सिंह,रोवर लीडर डा धर्मपाल डूडी, को मेवाड़ी परंपरानुसार मेवाडी पाग ओर इकलाई तथा राज्य स्तर पर सहभागिता करने वाले सभी रोवर्स रेंजर्स को इकलाई पहनाकर अभिनन्दन किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments