डॉ. भींवराव अम्बेडकर का 66 वां निर्वाण दिवस मनाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

रतननगर (संस्कार सृजन) डॉ. भींवराव अम्बेडकर का 66वां निर्वाण दिवस सर्वसमाज की ओर से कस्बे के आमजन समस्या निवारण केंद्र रतननगर में किरोड़ीमल मीणा के संयोजन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद पूर्णमल रैगर ने की।मुख्य अतिथि याकूब खान शायर व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राधेश्याम कटारिया व राजकुमार सेवदा थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वसमाज के लोगो ने भींवराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए डॉ.अम्बेडकर को श्रंद्धाजलि दी, तदोपरांत निर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल लोगों का कार्यक्रम के संयोजक किरोड़ीमल मीणा द्वारा स्वागत किया गया।

वक्ताओं ने भारत रत्न से सम्मानित 19 भाषाओं के विद्वान  तथा अनेक पुस्तकों के रचियता व संविधान निर्माता डॉ. भींवराव अम्बेडकर द्वारा अपने जीवनकाल मे किये गए मानवता हित के कार्यो पर खुलके विचार रखे। 

संयोजक व मनोनीत पार्षद किरोड़ीमल मीणा राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय मीणा महासभा व जिलाध्यक्ष चूरू ने अपने उद्बोधन में डॉ. भींवराव अम्बेडकर को महामानव बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में समतामूलक समाज का जो स्वप्न लिया था, उनको पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रदांजलि होगी | 


उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान के अनुरूप शासन व शासित होकर अपने अधिकार व कर्तव्यों का पालन करना, सर्वसमाज के शोषित पीड़ितों के नागरिक अधिकार सुनिश्चित करवाना वर्तमान परिपेक्ष की महति आवश्यकता है |

कार्यक्रम को विशेष वक्ता मुनीराम शीला, मुख्य अतिथि याकूब खान शायर, वरिष्ठ समाजसेवी छगनलाल चौधरी, समाजसेवी अब्दुल मज़ीद काज़ी ने भी संबोधित किया। उक्त सभी वक्ताओ ने अपने अपने तरिके से डॉ. अम्बेडकर को रेखांकित करते हुए उनके द्वारा चलाये गए मिशन/कारवाँ को आगे बढ़ाने, तथा उनके सिद्धान्तों व आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया ।


कार्यक्रम में पार्षद जगनाराम, पूर्व मनोनीत पार्षद शरीफ गौरी, योगेन्द्रकुमार जोशी , मदनमोहन शर्मा , पार्षद सुभाष सैनी , पार्षद मुस्ताक अहमद , बनवारीलाल जांगिड़ , मोहनलाल खुडिवाल , गंगाराम मेघवाल , झाबरमल मीणा , नरोत्तम मीणा , बुदमल जाट ,महेश कुमार जाट , संवारमल तंवर , सत्यनारायण सैनी , सुरेंद्रकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद नंदलाल मेघवाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments