पहली से आठवीं तक के 60 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री यूनिफॉर्म

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी। इसका सीधा लाभ करीब 60 लाख बच्चों को मिलेगा। सरकार ने इस साल यूनिफॉर्म का कलर भी बदलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक स्टूडेंट पर करीब 600 रुपए खर्च करेगी। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि सरकार स्टूडेंट के बैंक खाते में राशि देगी या फिर सिली सिलाई यूनिफॉर्म ही उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी। देश के कुछ राज्यों में सीधे अकाउंट में ही रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। दरअसल, यूनिफॉर्म में पैंट, शर्ट, स्कर्ट, सलवार आदि के साइज का पता नहीं रहता। ऐसे में बैंक खाते में ही रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। राजस्थान में भी इसी तरह रुपए बैंक खाते में देने का निर्णय हो सकता है।

ये होगा नए यूनिफॉर्म का कलर

छात्रों के लिए हल्के नीले (ब्ल्यू) रंग की कमीज और गहरे भूरे या धूसर (डार्क ग्रे) रंग की पैंट होगी। लड़कियों को हल्के नीले (ब्लू) रंग का कुर्ता-शर्ट तथा गहरे भूरे-धूसर (डार्क ग्रे) रंग की सलवार या स्कर्ट होगी। लड़कियों को डार्क ग्रे रंग की चुन्नी भी ओढ़नी होगी। सर्दी में इन कपड़ों के साथ डार्क ग्रे कलर का कोट (ब्लेजर) या स्वेटर भी पहनना होगा। वैसे तो स्टूडेंट्स को इसी सत्र में ये यूनिफार्म पहननी है, लेकिन इसका दबाव नहीं होगा।

किस कक्षा में (2020-21 में) कितने स्टूडेंट्स

पहली 5,95,126

- दूसरी 8,08,513

- तीसरी 8,30,267

- चौथी 8,12,856

- पांचवीं 7,92,977

- छठवीं 7,52,010

- सातवीं 7,14,467

- आठवीं 1200000


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments