राजस्थान में आज 38 नए कोविड संक्रमित मिले

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) प्रदेश में गुरूवार को 38 नए कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें जयपुर से 18, सीकर से 4, हनुमानगढ़ से 3,अजमेर से 3,झुंझुनूं से 3,भरतपुर से 3, बीकानेर से 3, बाड़मेर से 1 पॉजिटिव केस शामिल है। प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या अब 260 हो गई है। चिन्ता की बात यह है कि जयपुर में मिले संक्रमितों में 5 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। जबकि राहत की बात यह है कि जयपुर में ओमिक्राॅन वैरिएंट से संक्रमित 9 में से 4 लोग निगेटिव हो गए हैं। गुरुवार को चारों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली । जयपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों और उनके रिश्तेदारों सहित कुल 9 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी।

जयपुर में 5 बच्चे कोविड संक्रमित

जयपुर में गुरुवार को कुल 18 संक्रमित मिले। संक्रमित 5 बच्चों में 4 छात्र और 1 छात्रा है। 3 बच्चे अंबाबाड़ी के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 14,16 और 17 साल है। बनीपार्क में 13 और सोडाला में 15 साल का बच्चा संक्रमित मिला। सोडाला में 5, अम्बाबाड़ी में 3, लालकोठी और तिलक नगर में 2-2, वैशाली नगर, बनी पार्क, ब्रह्मपुरी, चौड़ा रास्ता और जवाहर नगर में 1-1 पेशेंट में कोविड इंफेक्शन मिला है। जबकि 18वें कोविड संक्रमित का रिकॉर्ड नहीं मिला है। वह जयपुर से बाहर का बताया जा रहा है। सभी को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले-ओमीक्रोन नहीं डेल्टा जितना घातक

ओमीक्रोन संक्रमित 9 में से 4 मरीजों के नैगेटिव होने पर स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि थोड़ा और इंतजार कीजिए सभी 9 नैगेटिव हो जाएंगे। कल तक खबर आ जाएगी। उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। ओमीक्रोन नॉर्मल है। कल तक अच्छी खबर आ जाएगी।


कोविड वैक्सीनेशन पर फोकस

जयपुर के सीएमएचओ-फर्स्ट डॉ नरोत्तम शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि गुरुवार को ओमिक्राॅन का कोई नया मरीज नहीं मिला। ओमिक्राॅन की जांच के लिए भी अलग से जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। जो लोग अफ्रीकी देशों से यात्रा कर लौटे हैं या ओमिक्राॅन संक्रमित के सम्पर्क में आए हैं। उनमें पॉजिटिव मरीज मिलने पर जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा रही है।


फिलहाल अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोविड वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है। हेल्पलाइन नम्बर 181 पर भी कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जा रही है। कहीं भी 10 लोग वैक्सीनेशन की डिमांड करते हैं तो उनके आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल में उनके लिए कोविड वैक्सीनेशन का इंतजाम किया जा रहा है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments