परमार्थ भवन में जरुरतमंदों को मिलेगा बेहतरीन सुविधाओं के साथ निःशुल्क उपचार एवं भोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति की ओर से प्लाट नं.5 मोती नगर बी, न्यू सांगानेर रोड, कटेवा नगर मेन रोड पर बालाजी स्वीट्स वाली गली सोडाला, जयपुर में बनाए जाने वाले परमार्थ भवन का शिलान्यास प्रताप सिंह खाचरियावास, कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, कमलेश कंवर, पार्षद वार्ड नं 53 जयपुर हेरिटेज, रोहिताश्व सिंह चौहान, महामंत्री जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया।


आर. के. अग्रवाल, संरक्षक, परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति ने बताया कि परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति की ओर से बनाए जाने वाले भवन में भोजनशाला, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब, फिजियोथेरेपी सेन्टर एवं होम्योपैथिक चिकित्सालय व चिकित्सा परामर्श आदि पूरी तरह से निःशुल्क रहेंगे। उन्होंने बताया कि समिति की ओर आम जनता के लिए परमार्थ और सेवा से जुड़े कार्यों में समिति हमेशा से ही आगे रही है, इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते परमार्थ भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 सालों से समिति द्वारा शहर के विभिन्न अस्पतालों में प्रतिदिन एक हजार लोगों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है और कई जरूरतमंद युवतियों की शादी भी समिति के स्वमं के खर्चे पर कराई गई है। वहीं समिति की ओर से कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई एवं उनके लिए ड्रेस की व्यवस्था भी कराई जाती है।  

प्रताप सिंह खाचरियावास, कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार ने कहा कि समिति की ओर से यहां आम जनता के लिए किए जा रहे कार्य प्रशंसा के काबिल है और हमे भी आम जनता की सेवा के लिए समिति के इस कार्य में भागी बनकर पुण्य कमाने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि हम सरकार के साथ मिलकर समिति के लिए जो भी बन सकता है उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान समिति के मुख्य संरक्षक आर.के. अग्रवाल, संरक्षक पद्मश्री डी.आर. मेहता,  संरक्षक डॉ. एन.के खींचा, अध्यक्ष श्याम विजय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महासचिव नवलकिशोर पारीक एवं कोषाध्यक्ष मोहनलाल जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments