विक्रम सिंह जोधा के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ कार्यवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) स्वर्गीय हेमलता फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने संरक्षक विक्रम सिंह जोधा के नेतृत्व में चौमूं  थाना अधिकारी की अनुपस्थिति में एएसआई ड्यूटी ऑफिसर रामपाल को चौमूं बस स्टैंड स्थित यात्री विश्राम स्थल, प्राचीन गढ़ परिसर तथा मुख्य बाजारों में असामाजिक तत्व एवं अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों के क्रम में ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में बताया गया कि चौमूं बस स्टैंड स्थित यात्री विश्राम स्थल में अनेक असामाजिक तत्व तथा अपराध में लिप्त व्यक्ति सक्रिय हैं। 3 दिन पहले ही एक व्यक्ति ने फ्रेश नोटों की गड्डी देने के बदले एक व्यापारी से 6000 रूपये ठग लिए। उस व्यक्ति के साथ महिलाएं एवं लड़कियां भी इस वारदात में शामिल होने का अंदेशा है। इसलिए यात्री विश्राम स्थल का पुलिस द्वारा निरीक्षण करके उसमें संलिप्त अनाधिकृत व्यक्तियों को चिन्हित करके हवालात दिखाएं।

चौमूं शहर से हजारों व्यक्ति एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं और वह यात्री विश्राम स्थल में अपने गंतव्य के लिए वाहन का इंतजार करते हैं । ऐसी स्थिति में उनके साथ किसी भी प्रकार की लूट या अपराध होने की आशंका बनी रहती है ,इसलिए पुलिस प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से पर्यवेक्षण करना चाहिए।


इसके अलावा प्राचीन गढ़ स्थित परिसर में जो बिल्कुल निर्जन स्थिति में है वहां पर भी रात को अनेक शराबी असामाजिक तत्व अपराधी प्रवृत्ति के लोग सक्रिय रहते हैं। अस्पताल में दूर-दूर से लोग दिखाने आते हैं उनकी सुरक्षा का दायित्व भी पुलिस प्रशासन का है | साथ ही अस्पताल के सामने राजकीय उच्च माध्यमिक छात्राओं का विद्यालय जहां पर छुट्टी के समय बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। भविष्य में कोई ऐसी वारदात ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन को हर  समय मुस्तैद रहना चाहिए। 


गौरतलब है कि इस समय बाजारों में भी भारी भीड़ रहती है। उस भीड़ में अनेक जेब तराश और असामाजिक तत्व होने का अंदेशा है। साथ ही साथ सरकारी व निजी कॉलेज में विद्यालयों के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो । पुलिस को चाहिए कि वह राजकीय गर्ल्स कॉलेज मोरीजा रोड पर सादा वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त करके अराजक तत्वों को चिन्हित करके उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के महामंत्री लालाराम गुलिया, असलम अगवान, राजेश कुमार सैनी, इंतजार अली, जटा शंकर यादव, चंद्र प्रकाश शर्मा, रामधन मीणा आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments