नागौर डीएम डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के जन्मदिन पर "हर नंगे पांव को मिले चरण पादुका" कार्यक्रम आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर, इनाया फाउंडेशन एवम् युवा जागृति संगठन की ओर से डॉ जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस) नागौर डीएम के जन्म दिवस के उपलक्ष में आमेर रोड स्थित जल महल की पाल पर 101 जरूरतमंद बच्चों को चरण पादुका वितरण की गई । 

रक्तकोष फाउंडेशन की जयपुर ज़िला अध्यक्ष नितिशा शर्मा ने बताया कि चरण पादुका अभियान के तहत डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने अब तक 2 लाख से अधिक जरूरतमंद बच्चो को चरण पादुका उपलब्ध कराई गई है। 2016 से निरंतर  यह अभियान चलाया जा रहा है। जालौर ज़िले से चरण पादुका अभियान का आगाज किया गया था।  

संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार, स्पेशल गेस्ट सौरभ अरेन्न और उनके दादाजी दौलत रामजी का भामाशाह के रूप में विशेष सहयोग मिला | उनकी दादी जी स्वर्गीय रामेश्वरी देवी जी की याद में राजस्थानी में लिखी गई भरखामा पुस्तक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा भेंट की गई। 

इस दौरान रक्तकोष फाउंडेशन के रोहित शर्मा (सीए) ,सागर जैन, आयुष गुप्ता ,तुषार, समाजसेवी दौलतराम, अजय मूलचंदानी,करन अलवानी, सौरव आर्यन,  पुरुषोत्तम गुलवानी, भूमि कृपलानी, रिया लोकवानी, पदमा हेमनानी, अंजना त्रिलोकानी, रेखा सैनी, नरेंद्र जेठवानी, हीरा सोनी, लकी लालवानी, राहुल लोकवाणी, हरीश सोनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments