बर्खास्त SHO सीमा जाखड़ का अपनी शादी में जमकर नाचने का विडियो हो रहा वायरल, पुलिस बता रही फरार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जोधपुर (संस्कार सृजन) 10 लाख लेकर तस्करों को भगाने वाली बर्खास्त SHO सीमा जाखड़ आज शादी कर रही हैं। वह अपनी शादी के मेहंदी-हल्दी रस्म में जमकर नाची। हाथों में सुर्ख मेहंदी और शादी का जोड़ा पहले वह DJ पर अपने रिश्तेदारों के साथ डांस कर रही है। जोधपुर के मंडोर रोड स्थित मैरिज गार्डन में सुखराम कालीराणा से उसकी शादी हो रही है। उधर, सिरोही के एसपी का कहना है कि उससे जुड़े मामले की तफ्तीश चल रही है। उनके डिप्टी सीमा को फरार बता रहे हैं। फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोपों और पुलिस जांच से बेफिक्र पूर्व थानेदार अपनी शादी एंजॉय कर रही हैं।

घर में हर तरफ शादी की धूम है। मेहमानों की चहल-पहल और डीजे पर फिल्मी गाने। सारी तैयारियां हो चुकी हैं। शनिवार की रात लेडीज संगीत में भी सीमा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर काफी देर तक डांस किया। उसके परिजनों का कहना है कि जांच में सच सामने आ जाएगा। ऐसे में फिलहाल तो यह वक्त शादी के जश्न का है। ऐसे में हम लोग सीमा की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। भोपालगढ़ क्षेत्र निवासी सुखराम के साथ वह विवाह बंधन में बंधने जा रही है।

पुलिस सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद सिरोही पुलिस को सीमा की तलाश है। सिरोही के स्वरूपगंज थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभी आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। डीएसपी मदन सिंह ने भी फरारी की पुष्टि की है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि फिलहाल इस मामले में वे कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते। मामले की तफ्तीश जारी है। ऐसे में कुछ बोलना उचित नहीं होगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments