दिव्यांग जगदीश बेरवा के जज्बे को सलाम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उनियारा /टोंक (संस्कार सृजन) खेड़ली निवासी जगदीश बेरवा 55 वर्ष ने बताया कि जीवन में कई संघर्ष किया और संघर्ष के आगे कभी झुके नहीं | ऐसा ही मामला उनियारा तहसील के खेड़ली ग्राम पंचायत का सामने आया है |

दिव्यांग जगदीश ने बताया कि परिवार और मेरी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण मेरी पत्नी की मृत्यु बीमारी के कारण 3 साल पूर्व हो गई थी| अच्छी जिंदगी चल रही थी लेकिन अचानक से परिस्थिति पलटने से जगदीश को बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा | 

जगदीश रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटके, लेकिन हर जगह उनकी दिव्यांगता के कारण किसी ने रोजगार नहीं दिया | दिव्यांग जगदीश बेरवा ने बताया कि  रोजगार की तलाश करने के बावजूद भी रोजगार नहीं मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति दयनीय होती गयी | जिसके कारण मानसिक रूप से तनाव में आ गया |


एक दिन नियारा निवासी अशोक कुमार सैनी ने दिव्यांग जगदीश को बस स्टैंड के आस- पास बैठकर माला बेचने की सलाह दी | जिसमें दिव्यांग जगदीश माला बेच कर अपना जीवन यापन कर रहा है | स्वयं के पास कोई साधन नहीं है, उनियारा से खेड़ली गांव 4 किलोमीटर पड़ता है,जो रोजाना साइकिल से आते जाते हैं |

जगदीश बेरवा ने आर्थिक सहयोग के लिए बैंक में ऋण के लिए गए ,लेकिन बैंक मैनेजर ने उसे इनकम टैक्स की रिटर्न व हाल में रोजगार से संबंधित दुकान का ब्यौरा व कागज मांगे लेकिन जगदीश के पास ऐसा कोई साधन नहीं था | इसलिए बैंक मैनेजर ने भी उसको लोन नहीं दिया | आय का साधन नहीं होने से बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना कर दिया कि आप दिव्यांग लोग कहां से लॉन चुकाओगे। जगदीश बेरवा ने बताया कि अब वह माला बेच कर अपना जीवन यापन चला रहे हैं | इसी में ख़ुशी मिल रही है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments