17 साल की नाबालिग युवती को घर से भगा ले गया युवक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार सृजन) जिले की बांदीकुई थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक जीतू उर्फ जितेंद्र शर्मा बांदीकुई थाना क्षेत्र के ही नई कोठी पीचूपाडा कलां गांव का रहने वाला है। वहीं, नाबालिग की उम्र करीब 17 साल है। जो आरोपी के साथ ही दिल्ली में मिली। दोनों को पकड़कर वापस लाया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए, इसलिए उसके साथ ही पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हूं।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी अनिल बेनीवाल ने 2 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था, जिसे एएसआइ गुलाब सिंह, कॉस्टेबल नरसीराम, हुकम सिंह, नेमीचंद व महिला कॉस्टेबल माया की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी कि 7 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी रात को घर पर सो रही थी। सुबह 5 बजे देखा तो वह घर से गायब मिली। जिसकी तलाश करने पर पता चला कि घर में प्लॉट बेचकर रखते हुए 2 लाख भी गायब थे। जिसे काफी जगह तलाश किया तो पता लगा कि जीतू शर्मा निवासी पीचूपाड़ा कलां उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। वारदात को अंजाम देने में महेंद्र शर्मा निवासी पीचूपाडा की भी मिलीभगत थी।


मेडिकल कराने से इनकार
पुलिस टीम ने आरोपी जीतू के साथ किशोरी को 15 हजार रूपए के साथ दिल्ली से पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस किशोरी को बांदीकुई अस्पताल में मेडिकल कराने ले गई तो उसने इनकार कर दिया। अपने बयानों में कहा कि वह जीतू शर्मा ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। अब उसके साथ ही पति-पत्नी की तरह रहना चाहती है। युवक इस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments