चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदो के घरों को 1000 दीपक जलवाकर किया रोशन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) महामारी के दौरान काफी समस्याओं के साथ जूझ रहे लोगों की खुशियों व विकास को ध्यान में रखकर चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की विशेष योजना की 3 दिवसीय पहल सराहनीय रही। इस पहल में ट्रस्ट की ओर से साथी असहाय व जरूरतमदों के लिये सहभागी बन रहें है | आयोजन के दौरान सभी बहुत ही खुश दिखे| लोगों ने इस पहल में अपना सहयोग प्रदान किया। 

ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी से असहाय व जरूरतमंद परिवारो के लिए, उदास बच्चो के लिये वस्तुएं बांटते, अन्धेरे में डूबे घरों को दीयो से रोशन करते हुए दीपोत्सव मनाया | दीपोत्सव  के दौरान ट्रस्ट की ओर से मिठाईयाँ, राशन किट वितरित किये गये  व अधिक से अधिक घरों में दीपक जलवाये गये। 

चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर व डायरेक्टर चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि उन्होंने तीन दिन तक लोगों के जीवन में बदलाव ला सके | इसके लिए यह योजना बनाई जिसका उद्देश्य परेशान महिलाओं व लोगों  को कुछ खुशियाँ दे पाना हैं। साथ ही जीवन को ओर अच्छा बनाने का प्रयास करने तथा इस जीवन को सुखमय कैसे बनाए रखें की प्रेरणा  | समस्या सभी के साथ आती हैं पर समस्याओं का सामना करने का व हार नहीं मानने का हौसला जागृत किया। यह कार्य पानीपेच बन्जारा बस्ती, जयसिंह पुरा ,फुटपाथ पर सामग्री का वितरण व दीपक लगवाये तथा उसी समय जयसिंह पुरा में एक जागरूकता कार्यशाला के तहत प्रशिक्षण चलाने का आयोजन करने के लिए किया गया। 


जिससे शिक्षा की जरूरत है , ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुसार अधिक से अधिक घरों को रोशन करने की योजना सफ़ल रही है। लोगों को सुरक्षित दीपोत्सव मानने की सलाह दी गई व सेवा कार्यों में भाग लेने व जरूरत मदों के लिये सहभागी बनने का आग्रह किया गया | जो सहयोग कर सकते हैं वह थोड़ा समय देकर सहायता जरूर करें। 

योजना की पहल के दौरान सीमा, पूजा,  कमलेश नागरवाल, अन्य महिलाऐ व बच्चे आदि उपस्थित रहे।  


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments