RIICO में 217 पदों के लिए निकली भर्ती

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (RIICO) की ओर से डिप्टी मैनेजर और प्रोग्रामर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके अनुसार कुल 217 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- riico.onlinerecruit.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (RIICO) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट- riico.onlinerecruit.in पर जाएं।

- वेबसाइट के होम पेज पर दिए RECRUITMENT लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद Advertisement No.A 1(8) 378/ 2020 पर क्लिक करें।

- इसमें संबंधित पोस्ट के आगे दिए Click here to Apply पर क्लिक करें।

- अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।


वैकेंसी डिटेल्स

डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल) – 8 पद

- प्रोग्रामर – 2 पद

- सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद

- सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय- 23 पद

- कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय- 16 पद

- कनिष्ठ अभियंता (पावर)- 3 पद

- असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद

- आशुलिपिक – 19 पद

- ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद

- कनिष्ठ सहायक – 80 पद


सैलरी डिटेल्स

डिप्टी मैनेजर (इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट/टेक्निकल)- 39,300 रुपए प्रतिमाह

- सहायक स्थल अभियंता (सिविल)- 26,500 रुपए प्रतिमाह

- प्रोग्रामर – 31,100 रुपए प्रतिमाह

- सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड 2- 26,500 रुपए प्रतिमाह

- कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय- 26,500 रुपए प्रतिमाह

- कनिष्ठ अभियंता (पावर)- 26,500 रुपए प्रतिमाह

- असिस्टेंट प्रोग्रामर- 23,700 रुपए प्रतिमाह

- आशुलिपिक- 23,700 रुपए प्रतिमाह

- ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल)- 18,500 रुपए प्रतिमाह

- कनिष्ठ सहायक- 15,100 रुपए प्रतिमाह


आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments