गांधी व शास्त्री की जयंती पर हथकरघा कामगार महिलाओं का रुक्क्षमणी कुमारी ने बढ़ाया मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की  जयंती पर कस्बे के वार्ड नंबर 38, बुनकर मोहल्ला,  गांधी चौक स्थित सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी ने इस अवसर पर गांधी व शास्त्री के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में खादी का काम कर रही 13 महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर फूल मालाओं से उनका स्वागत सत्कार कर उनका मान बढ़ाया।


इस अवसर पर एआईपीसी राजस्थान उपाध्यक्ष अविनाश थानवी  ने खादी का काम कर रहे बुनकर समाज के लोगों के लिए एक वेबसाइट बनाने के लिए कहा। सोशल मीडिया इंचार्ज कविंद्र शर्मा, एआईपीसी जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव जयपुर ग्रामीण बुद्धि प्रकाश, सचिव जयपुर शहर अभिनव शर्मा,  आईपीसी सदस्य कमल पुरोहित आदि ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन गोविंद नारायण सैनी, पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा, किशोर जमालपुरिया, सुंडा राम टेलर, रामकरण गोठवाल, नंदलाल सोरेला, गोपाल कांदेला, हेमराज गोठवाल, परमानंद गोठवाल, ललित प्रकाश गोठवाल, सीताराम गोठवाल, रामेश्वर बुनकर, मांगी देवी, चौथी देवी भूरी देवी, गुलाब देवी, माया देवी, विमला देवी, रूडी देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी,  उगन्ता देवी, मिस्री  देवी, परमेश्वरी देवी, मांगी देवी आदि लोग उपस्थित थे।

इससे पूर्व गांधी व शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments