एकता दिवस पर स्वच्छ भारत समापन समारोह का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन गायत्री शक्ती पीठ ब्रह्मपुरी पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद जयपुर शहरी क्षेत्र राम चरण बोहरा, विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन पश्चिमी क्षेत्र डॉ. भुवनेश जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सैन द्वारा की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सांसद  द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 अक्टूबर से गई थी | यह कार्यक्रम एक अभियान के तौर पर संपूर्ण देश के हर एक जिले में 365 दिन चलाया जाए | 1 माह के इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के युवाओं द्वारा देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का जो कार्य किया गया | उसकी सरहना की गई एवं युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकानाएं दी गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने राजस्थान द्वारा इस अभियान के सफल आयोजन एवं तय लक्ष्य 4 लाख की प्राप्ति से ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट के संग्रहण की जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कंसल्टेंट वीरेंद्र सिंह द्वारा प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने हेतु सभी के सहयोग की अपेक्षा की। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और देश के लिए किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। 


गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ से डॉ. प्रशांत भारद्वाज द्वारा युवाओं को सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासी निकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सेन द्वारा युवाओं से आवाह्न किया गया स्वच्छता का भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त एवं मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है स्वच्छता व्यक्तिगत पारिवारिक सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्थिरता में भी स्वच्छता का अहम योगदान है। स्वच्छ भारत अभियान में हम सभी की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान ने किया। अंत में आभार व्यक्त लेखाकार रमेश चंद गौतम ने किया।  कार्यक्रम में जयपुर जिले के नेहरू युवा केंद्र से 150 युवा उपस्थित रहे।


 इस अवसर पर कार्यक्रम में एन एस एस के क्षेत्रीय निदेशक एस. पी. भटनागर, राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी हंसराज खटावलिया, राष्ट्रीय युवा मंडल अवॉर्डी, कुलदीप वर्मा, हितेश पारीक, नवरतन सेन, सुनील चौधरी, अनीता वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments