सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और विधायक रामलाल शर्मा ने किया सड़क का शिलान्यास

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) चौमूँ-आमेर विधानसभा की सीमा को जोड़ने वाली समरपुरा गांव से आगे करीब डेढ़ किलोमीटर तक जल्द ही 20.80 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। सड़क निर्माण के लिए शुक्रवार देर शाम ग्राम समरपुरा में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और विधायक रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास किया। उक्त सड़क समरपुरा से बिलोची सीमा तक बनेगी, जिसके निर्माण से फतेहपुरा, कुशलपुरा, सामोद, सुलतानपुरा, विजयसिंहपुरा, झीडा, डेहरा, चीथवाड़ी, कालीघाटी आदि गांवो से सीधा जुड़ाव है। इसके अलावा चौमू-चंदवाजी स्टेट हाईवे से जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाने के लिए सीधा रास्ता है। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी क्षेत्र में हरसंभव विकास कार्य करवाए जाएंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सड़क बनने से दोनों विधानसभा के एक दर्जन गांवों को राहत मिलेगी।

इस मौके पर पंचायत समिति गोविंदगढ़ उप प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश चौधरी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नानूराम पिपलोदा, पंचायत समिति सदस्य सुमन महेश बुनकर, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, प्रकाश हाटवाल, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सरदार मल जाट, समरपुरा बूथ अध्यक्ष सांवरमल जाट, कुशलपुरा सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल शर्मा, मेघराज चौधरी, पूर्व सरपंच शंकरलाल, गोपाल चौधरी, मालीराम बोबस्या, शैतान भरड़ा, ओम भरड़ा, गोपी रुण्डला, पप्पू दादरवाल सहित वार्ड पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments