ग्राम पंचायत तिगरिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) आज ग्राम पंचायत तिगरिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन एसडीएम राहुल जैन के नेतृत्व में हुआ | सैनी समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने पूरे गांव की सहमति से विभिन्न समस्याओं को लेकर  शिविर प्रभारी को ज्ञापन दिया | 

ज्ञापन में ग्राम निवाना से धानोता तक 8 किलोमीटर लंबी एवं 20 मीटर चौड़ाई की किसानों की भूमि रोड़ में गई है उसका मुआवजे की मांग करीब 40 वर्षों से लंबित है  | प्रशासन से इस विषय में मांग की गई है कि पीड़ित किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा दिलाया जाए | ग्राम पंचायत तिगरिया में पीएससी का निर्माण , शमशान भूमि को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराने, ग्राम पंचायत की गोचर भूमि को खेल मैदान में आगे एवं दौड़ते हुए | पेयजल की गंभीर समस्या का स्थाई समाधान के लिए प्रशासन से मांग की गई है | ग्राम पंचायत तिगरिया में इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल खोली जाने की मांग की गई |

शिविर में राजस्व विभाग में 105 नामान्तरण स्वीकार हुए, 150 शुद्धिकरण, 7 आपसी सहमती से खाता विभाजन, 8 रास्ते संबंधी प्रकरण व 260 विभन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए। पंचायतीराज विभाग में 23 पट्टे मौके पर लाभार्थियों को दिए गए, 3 नवीन नरेगा जॉब कार्ड जारी किए गए, 6 जन्म प्रमाण पत्र, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में पालनहार नवनीकरण के 7 आवेदन स्वीकृत किए गए व मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना के 4 व एकल नारी सम्मान पेंशन योना के 1 आवेदन स्वीकृत किये गये। खाद्य आपूर्ति विभाग में 25 लाभार्थियों के गेंहू वितरण का सत्यापन किया गया। चिकित्सा विभाग में 69 रोगियों को परामर्श देकर दवाईयां वितरित की गई। आयोजना विभाग में 6 नये सदस्यों को जन आधार में जोड़े गए। श्रम विभाग में 39 लोगों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु जानकारी दी गई। आयुर्वेद विभाग में 90 रोगियों को परामर्श एवं आयुर्वेद औषधी वितरित की गई। महिला अधिकारिता विभाग में करीब 447 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई पशुपालन विभाग में 52 छोट-बडे पशुओं का उपचार किया गया। रोडवेज विभाग में 25 पास जारी करने हेतु कार्यालय प्रक्रिया पूर्ण की गई। कृषि विभाग द्वारा 50 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए गए एवं  4 फार्म पोण्ड, 2 ड्रिप सिचाई के आवेदन लिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 25 आवेदन भरकर कार्यवाही पूर्ण की गई।

इस अवसर पर शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ,चौमूं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ,पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, जिला पार्षद पवन वर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि माली राम सारण, ग्राम पंचायत तिगरिया सरपंच दीप्ति शर्मा मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments