हिंदुस्तान स्काउट गाइड राष्ट्रीय शिविर का समापन समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) आज 05 अक्टूबर को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वावधान में सात दिवसीय दिनांक 30 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक बेसिक, एडवांस, प्री एचडब्ल्यूबी एवं मैनेजमेंट प्रशिक्षण शिविर कला आश्रम गोगुंदा उदयपुर में आयोजन किया जा रहा है | 

शिविर संचालक एवं राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य ने बताया कि समापन के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त एवं डीजीपी गुजरात अनिल प्रथम, अध्यक्षता नानालाल वया राज्य कोषाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर दिनेश खत्री, डॉ सरोज शर्मा, डॉक्टर जनक मीणा प्रोफेसर जेएनयू यूनिवर्सिटी, डॉ अशोक व्यास प्रशासनिक अधिकारी निदेशालय बीकानेर ने शिरकत की | सहायक राज्य सचिव समन्वयक एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे विजय दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर संगठन एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने शिरकत की|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त ने विभिन्न राज्यों से शिविर में भाग लेने वाले संभागीय को संगठन से हमेशा जुड़े रह कर अपने कार्य क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने की बात कही | मुख्य आयुक्त ने अपने उद्बोधन  में बताया कि संगठन आज तरक्की की और अग्रसर हो रहा है! विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जनक मीणा प्रोफेसर जेएनयू यूनिवर्सिटी  जोधपुर ने मंच का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हुए संगठन की प्रगति हेतु अपना प्रपोजल मुख्य आयुक्त महोदय के समक्ष पेश किया |


इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा कला आश्रम के निदेशक डॉक्टर दिनेश खत्री को आभार पत्र भेट किया | समापन की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने शिविर ज्वाल कार्यक्रम में शिरकत की | गरासिया ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अपने उद्बोधन में बताया कि मैं हमेशा संगठन के लिए कदम कदम पर साथ रहूंगा | शिविर में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों जम्मू एंड कश्मीर उत्तराखंड, कर्नाटका, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के प्रतिनिधि ऑर्गेनाइजर्स  भाग ले रहे हैं |


समापन के इस पावन अवसर पर संगठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्रदीप मेघवाल को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, मनीष शेरावत को सहायक राज्य संगठन आयुक्त, भावना शर्मा को सहायक सचिव, निकिता शर्मा को डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर के पद पर पदोन्नत किया गया |

उक्त प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों यथा रिपुदमन सिंह गिल राज्य संगठन आयुक्त,चित्रलेखा शुक्ला राज्य प्रशिक्षण आयुक्त,  विशाल सेन सहायक राज्य संगठन आयुक्त कोटा संभाग, कविता जैन सहायक राज्य संगठन बीकानेर संभाग, डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर स्काउट गौरव सालवी, विनीत दवे आदि के सफल नेतृत्व में किया जा रहा है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments