कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती मनाई।

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेसकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।


 

पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने बताया कि संपूर्ण विश्व को सत्य-अहिंसा एवं शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले महात्मा गाँधी थे। आज के दिन हमें महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, शांति एवं समानता जैसे आदर्श मूल्यों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के संघर्ष, सादगी एवं त्याग भरे जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि अभावों में भी कर्मठता से सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। आइये हम उनके आदर्शों को जीवन में उतार कर ऎसे भारत के निर्माण में सहभागी बनें, जिसमें समाज के सभी वर्ग आपस में मिल-जुलकर साथ रह सकें और उन्नति कर सकें। 


इस मौके पर चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानक राम लांबा, कृष्णकांत जोशी, शरद चंद चौहान, गिरिराज देवंदा, बाबूलाल गढ़वाल, जिला पार्षद पवन वर्मा, छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रकला नागौरी, शिल्पा सौंकरिया, पंचायत समिति सदस्य कैलाश यादव, गोगराज देवंदा, पार्षद हनुमान नटवाडिया, सीताराम जीतरवाल, अर्जुन लाल सैनी, राजेंद्र इंदौरा, ओम प्रकाश यादव, उत्तम गोठवाल, इमामुद्दीन कुरेशी, अशोक कुमार रच्छौया, महेश यादव, शायर सैनी, आमिर खान, रमेश चंद सैनी, हीरालाल जादम, सरपंच महावीर जांगिड़, सुरेश कुमार सैनी, सरवन कुमार यादव, भगवान सहाय सैनी, छितरमल गुरावा, अश्विनी कुमार, जगदीश सेरावत, छितरमल जलथुरिया, अजय जाटावत, छितरमल बबेरवाल, चंद्रभान चौहान, श्याम प्रताप सिंह गुर्जर, राधे चौधरी, गौरी शंकर कुमावत, कैलाश बुटोलिया, राजू टेलर, मुन्ना पठान, एमडी भदाला, मनोज दीक्षित, नंदा लाल बलेसरा, संतोष कुमार धानका, अशोक यादव, नंछू यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments