गांधी जयंती के मौके भारत स्काउट गाइड ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा से दिया सर्वधर्म समभाव का संदेश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला,मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में स्वतंत्रता की 75 वीं ओर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती,अमृत महोत्सव के तहत आज 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी जी की स्टेच्यु के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में स्काउट गाइड ने प्रेमशंकर सालवी स्काउट मास्टर के नेतृत्व में सर्वधर्म समभाव से ओतप्रोत भजन,रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो, शांति पाठ आदि प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट,विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड, मनोज आमेटा, सुबोध शर्मा, कल्पना धर्मावत सहित लालसोठ दौसा से भ्रमण पर आए स्काउट, गाइड, रोवर्स, रेंजर्स एवं उनके प्रभारी स्काउट मास्टर ओर गाइड कैप्टन ने स्थानीय संघ लालसोट के सचिव के नेतृत्व में शिरकत की।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजन ।की श्रंखला में महाराणा मेवाड़ विधा मंदिर स्कूल अंबामाता में भी स्काउट गाइड संगठन ओर एम एम वी एम स्कूल की ओर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट एवं अध्यक्ष विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड रहे। विधालय की प्राचार्य झुमुर गहलोत ने अतिथियों का उपरणा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए विधालय में संचालित कब, बुलबुल, स्काउट गाइड प्रवृति की की जानकारी दी।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा थी कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मेनारिया, महेंद्र सिंह झाला ने किया, प्रार्थना सभा में संगत जीवन कालेट, राजेंद्र कुमार ने तथा सहयोगी महाराणा मेवाड़ विधा मंदिर एवं महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के स्काउटर,गाइडर रहे।

जिले के स्थानीय संघ बड़गांव के तत्वावधान में भी उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा ने दक्ष एकेडमी स्कूल भुवाणा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसका संचालन सुरश कुमार प्रजापत ने किया। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments