चाय वाले का होनहार बेटा जाएगा दुबई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जैसलमेर (संस्कार सृजन) दुबई में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो 2021-22 में भाग लेने के लिए जैसलमेर के होनहार स्टूडेंट फिरोज खान का आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चयन किया गया है। कक्षा 10 के जिला मेरिट में आने वाले और वर्तमान में 11वीं-12वीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट की जिला स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 67 स्टूडेंट ने भाग लिया। कक्षा 10वीं के अंकों, जिला स्तर हुई परीक्षा में मिले अंकों और इंटरव्यू में मिले नंबरों के स्कोर के आधार पर जिले से कला वर्ग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोमट के फिरोज खान प्रथम स्थान आए। विज्ञान वर्ग में स्वामी विवेकानन्द स्कूल पोकरण की कनक दूसरे स्थान पर चुनी गईं। राजस्थान से 5 छात्र दुबई जाएंगे, जिसमें फिरोज भी शामिल होगा।

10 वीं में 94 प्रतिशत लाया था फिरोज
फिरोज खान गरीब परिवार का एक होनहार छात्र है। उसके पिता आरब खान पोकरण में चाय की दुकान चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। फिरोज के तीन बड़े भाई भी हैं। चारों भाई पढ़ाई कर रहे हैं और पिता के काम में हाथ भी बंटाते हैं। आरब खान खुद 12वीं पास हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाए और पोकरण में चाय की दुकान लगा ली। उसी दुकान से परिवार का पालन-पोषण किया और बेटों को पढ़ाया। चारों भाइयों में फिरोज सबसे ज्यादा होनहार है। फिरोज ने 10वीं कक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल किए।


आकांक्षी जिला कार्यक्रम में सबसे टॉप
कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जिले के होनहार स्टूडेंट्स की लिखित परीक्षा 12 अक्टूबर को सागरमल गोपा स्कूल में आयोजित कराई थी। इसमें 67 स्टूडेंट ने भाग लिया। 12 बच्चों को सिलेक्ट किया था। इन बच्चों का 14 अक्टूबर को इंटरव्यू लिया गया, जिसमें विभिन्न विषयों और GK के सवाल आदि पूछे गए। फिरोज ने इंटरव्यू में सबको पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया। अब फिरोज खान दिसंबर महीने में दुबई की यात्रा करेगा और वहां आयोजित होने वाले दुबई वर्ल्ड एक्सपो 2021-22 में भाग लेगा।


सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं सह प्रभारी अधिकारी नीति सेल सांवरमल रेगर ने बताया कि छात्रा कनक को आरक्षित रखा गया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के उन 112 जिलों पर केंद्रित है, जो विकास के नाम पर अति पिछड़े की श्रेणी में आते हैं। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, बुनियादी ढांचा, आर्थिक समावेश आदि मामलों में यहां काम करने की गुंजाइश है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments