जयपुर की मानसी राठौड़ बनी मिस राजस्थान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगरी जयपुर में मिस राजस्थान फिनाले का आयोजन हुआ। इसमें जयपुर की ही मानसी राठौड़ को मिस राजस्थान चुना गया। करीब तीन घंटे चले ग्रैंड फिनाले के बाद मानसी को चुना गया। दरअसल इस बार मिस राजस्थान के लिए कुल 5300 गर्ल्स ने ऑडिशन दिए थे। इनमें से सिलेक्ट होते-होते अंतिम 28 फाइनल में पहुंची थी।

विनर मानसी के अलावा फर्स्ट रनरअप कशिश अश्विनी और सेकंड रनरअप अंजली जोधा रहीं। अंतिम पांच में शामिल प्रेक्षा परनामी थर्ड रनरअप और भावना वैष्णव फोर्थ रनरअप रहीं। फिनाले से पहले कई दिनों तक मिस राजस्थान में अलग-अलग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें गर्ल्स को मेकअप से लेकर पर्सनालिटी ग्रूमिंग तक की ट्रेनिंग दी गई। कई दिनों से चले इस इवेंट में गर्ल्स अलग-अलग रूप में नजर आईं।

आकर्षक परफार्मेंस और मॉडलिंग का फाइनल टच
कई दिन की तैयारी के बाद मंगलवार शाम बिड़ला ऑडिटोरियम में ग्रैंड फिनाले में आकर्षक परफॉर्मेंस भी हुईं। मिस राजस्थान 2021 की फाइनल लिस्ट का फाइनल एग्जाम भी था। जजों की नजर में कोई भी फाइनल एग्जाम में पीछे नहीं रहा।

खुद के प्रजेंटेशन के तीन राउंड, चौथे में प्रश्नों की बौछार
ब्यूुटी पेजेंट में फाइनलिस्ट्स को रैंप वॉक के तीन राउंड से गुजरना था। पहले राउंड में डिजाइनर निर्मल सराफ के तैयार किए फ्यूजन कलेक्शन को वॉक पर शोकेज किया गया। इसमें से अंतिम 12 का चयन किया गया। अगला राउंड सेमि ब्राइडल ड्रेस पर आधारित था। इस बीच कई डांस परफॉर्मेंस भी चलती रहीं। इस दूसरे राउंड से अंतिम 5 को सिलेक्ट कर गाउन थीम पर वॉक कराई गई। हिट नंबर पर एक-एक कर जजों की नजर में आती ये हसिनाएं दर्शकों की तालियों से खुद को साबित करती दिखाई दीं। यह नजारा दर्शकों के लिए भी और जजों के लिए भी थोड़ा मुश्किल भरा था। मुश्किल थी कि किसका अंतिम चयन किया जाए। इससे पहले पांचों फाइनलिस्ट से जो प्रश्न पूछे गए, अपनी खूबसूरती से भी ज्यादा खूबसूरत उत्तर दिए। यह वह पल था जब सभी की धड़कनें बढ़ चुकी थीं। आखिरकार बाजी मानसी ने मारी। अंकों के गणित, जजों की नजर और भाग्य की रेखा ने मानसी को क्राउन सेरेमनी की गेस्ट बना दिया। आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा सहित अतिथियों ने विनर, रनरअप को उनके सम्मान से शोभित किया।

ग्रैंड फिनाले के मुख्य अतिथि आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा थे। साथ ही कांग्रेस लीडर पंडित सुरेश मिश्रा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल अतिथियों के रूप में शामिल हुए।

17 टाइटल भी दिए गए
विनर कैटेगरी के अलावा 17 टाइटल और दिए गए। रिया नागपाल को मिस राजस्थान 2021 टैलेंटेड, फाल्गुनी खत्री को बेस्ट पर्सनालिटी, प्रेक्षा पूर्णम को कोन्फिंडेन्ट, जाह्नवी सोनी को स्पार्किंग स्माइल, हिमाद्री सिंह को रेम्पवॉक, गरिमा सिंह राठौर को फोटोजेनिक, श्रुति शर्मा को आईकॉनिक आइज, सेजल अरोरा को रेडिएंट स्किन, कुमकुम चौधरी को कोन्गेनियेलीटि, गार्गी भादू को स्टाइल दिवा, यामिनी सिंह को ब्यूटी विद ब्रेन, चेस्टा माथुरिया को मल्टी मीडिया और भावना वैष्णव को बॉडी ब्यूटी का टाइटल दिया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments