15 अक्टूबर को होगा भामाशाह सम्मान एवं उद्घाटन समारोह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत देवथला में 15 अक्टूबर को भामाशाह सम्मान और उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा | कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमान सहाय दुसाद ने बताया कि 15 अक्टूबर को अपरान्ह 12:15 बजे ग्राम पंचायत देवथला में भामाशाहों का सम्मान समारोह एवं सामुदायिक शौचालय,पानी की टंकियों और सीसी सड़क का उद्घाटन समारोह किया जाएगा | इस दौरान शिप्रा सोगना लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया जाएगा | जो 20 लाख की लागत से केवल छात्राओं के लिए बनेगी | लाइब्रेरी में एसी और फ्री वाई फाई की सुविधा रहेगी |

समारोह के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ,सांवरमल सोगना काठमांडू नेपाल, मुरारी बाबू शर्मा उड़ीसा, निवाना वाले, सतीश अग्रवाल कोलकाता वाले, बनवारीलाल सोगना उड़ीसा, निवाना वाले,  मुरलीधर अग्रवाल, नेपाल, गौरी शंकर परवाल, माहेश्वरी चाय ,कैलाश अग्रवाल निवाई, सुभाष परवाल माहेश्वरी चाय,  गिरधारी लाल सोगना, सुशीला अग्रवाल ,सोनिया अग्रवाल, रमेश अग्रवाल ,मनोज हेमानी ऑल इंडिया कांट्रेक्टर आसाम, अमित गर्ग, आशीष गर्ग रहेंगे |


इस दौरान देवथला सरपंच कोयली देवी दुसाद, पंचायत समिति सदस्य गुड्डी यादव ,हरफूल कुमावत, निवाणा सरपंच राजू देवी कुमावत,देवथला उप सरपंच सांवरमल वर्मा, वार्ड पंच नृसिंह लाल कुमावत, विकास कुमार मीणा, फूली देवी यादव, कमली देवी कुमावत ,मुकेश कुमार यादव, संतोष देवी यादव भी मौजूद रहेंगे |


गौरतलब है कि सरपंच प्रतिनिधि हनुमान सहाय दुसाद की प्रेरणा से ही स्वर्गीय शिप्रा सोगना के ससुर भामाशाह सांवरमल सोगना द्वारा द्वारा करीब 20 लाख रुपए की लागत से आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें गांव की बालिकाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी | लाइब्रेरी ग्राम पंचायत देवथला के अधीन रहेगी, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा | सोगना परिवार द्वारा गांव में पहले भी 21 पानी की टंकियां और 10 बैरियर डोनेट किए जा चुके हैं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments