एसओजी ने हाईवे से पकड़े दो तस्कर, विजय कुमार राय ने फिर से दिखाई दिलेरी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जोधपुर (संस्कार सृजन) प्रदेश में हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसओजी ने पाली-जोधपुर हाईवे पर कुड़ी भगतासनी क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने इनके कब्जे स 5 पिस्टल, 9 एमएम के 18 सहित 7.65 एमएम के 144 कारतूस जब्त किये हैं। आरोपी यह हथियार मध्य प्रदेश से खरीद कर ला रहे थे और बाड़मेर में सप्लाई करने वाले थे, लेकिन एसओजी ने सतर्कता दिखाते हुए बीच रास्ते में ही दोनों को दबोच लिया। अब आरोपियों को 3 दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूरे नेटवर्क खुलासे को लेकर पूछताछ की जा रही है। 

एटीएस, एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में हथियार तस्करी की सूचना पर एसओजी के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय के नेतृत्व में कांस्टेबल गौरव, रामलाल, भागीरथ, चालक कमलेश की टीम जोधपुर जिले में भेजी गई थी। टीम ने कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में हाईवे पर बस से उतरते समय हुलिए आधार पर आरोपी सुनील कुमार घांची 25 वर्ष एवं जेठाराम घांची (25 वर्ष) निवासी महादेव कॉलोनी, बालोतरा, जिला बाड़मेर को पकड़ कर तलाशी ली तो भारी मात्रा में हथियार कारतूस मिले। इन दोनों को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया।

कर्जा हुआ तो बन गए तस्कर

गिरफ्तार सुनील घांची सरगना है, जिसने पार्टनरशिप में एक होटल खोली थी। लॉक डाउन की वजह से होटल ज्यादा नहीं चली तो उसके ऊपर कर्जा हो गया। इससे निपटने के लिए उसने मध्य प्रदेश के धार जिले स्थित मनावर में हथियार तस्करों से सांठ गांठ बिठाई और आरोपी जेठाराम को अच्छे मुनाफे का लालच देकर तस्करी में शामिल कर लिया। आरोपी मध्य प्रदेश से 15000 रुपए में पिस्टल खरीद कर लाते थे और बाड़मेर में 40,000 - 45000 रूपए में बेच देते थे। इनके पास से बरामद हुए 9 एमएम के कारतूस सिर्फ सेना और पुलिस को दिए जाते हैं।

एसओजी के पुलिस निरीक्षक राय ने फिर से दिखाई दिलेरी

एसओजी के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय ने हथियार तस्करी के खिलाफ जोधपुर जिले में कार्रवाई कर एक बार फिर दिलेरी दिखाई है। गौरतलब है कि पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार राय करीब 4 साल में अवैध हथियार के खिलाफ 14 कार्रवाइयों में शामिल होकर 110 अवैध हथियार सहित 797 कारतूस बरामद कर चुके हैं, वहीं 8 कार्रवाई में 18 लाख रुपए से अधिक के नकली नोट जब्त कर चुके हैं, जबकि 7.88 लाख रुपए के इनामी सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा चुके हैं, जिनमें कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सहित उसके भाई शामिल है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments