स्वागतोत्सव मनाने से छात्रों में जगी एक नई उम्मीद : डॉ सोनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उत्तराखंड (संस्कार सृजन) कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हुए है ,जहाँ उन्होंने स्कूलों में में पढ़ाई करनी थी वही वो कोरोना के डर से घरों में दुबके हुए हैं | ये अच्छी खबर हैं कि कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन करते हुए कक्षा 6 से 12वी तक के बच्चों का स्कूल खुल चुके हैं | इस दौरान जो बच्चे प्रवेश नही ले पाए उनके लिए स्वागतोत्सव मनाया जा रहा है। 

राजकीय जूनियर हाईस्कूल हटवाल गांव में प्रवेश स्वागतोत्सव में पर्यावरणविद् व वृक्षमित्र शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत, शिक्षक कमलेश सकलानी उपस्थित हुए।


पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा इस कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे छोटे बच्चे हुए है जिन्हें विद्यालयों में होना था वे घरो में बैठे हैं | ये हक्कीकत हैं कि भौगोलिक विषमताओं के कारण दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कभी नेट की दिक्कत तो कभी विधुत की ! ऐसे में बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित रह रहे हैं ! कही ऐसा न हो स्कूल की चिंता में बच्चे मानसिक तनाव में जाये ! ऐसे में अभिभावकों को बच्चों का मनोबल बनाए रखना चाहिए।  ये जरूर है बच्चे कई समय से स्कूल व शिक्षकों से दूर हुए हैं | सरकार व विभाग के द्वारा प्रवेश स्वागतोत्सव मनाकर बच्चों में एक नई उमंग जगाई हैं विद्यालय खुलने की।


बीडीसी मेम्बर सरिता रावत ने कहा छात्रों का सर्वांगीण विकास शिक्षा से होता हैं | ऐसे महामारी के समय मे अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। शिक्षक कमलेश सकलानी ने अभिभावकों से अपील की बच्चों को स्कूल की कमी न खलने दें | प्रधानाध्यापक नारायण प्रयास सुयाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करने की अपील की | कार्यक्रम में हेमा रावत, बबली डोभाल, प्रेमदास गडोई, पंचम हटवाल आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments