विधायक सांखला के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ से वाया आसींद बदनोर ब्यावर रोडवेज बस का किया स्वागत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार सृजन) आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आसींद द्वारा नगर के बस स्टैंड चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य में नवीन बस मार्ग पर संचालित रोडवेज बस चित्तौड़गढ़ से वाया आसींद बदनोर ब्यावर बस एवं वाहन चालक रामलाल माली परिचालक मनीष शर्मा का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया |

विधायक सांखला ने बताया कि ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग पर रोडवेज बस संचालन हेतु पूर्व में विधानसभा सत्र में ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग पर रोडवेज बसे  संचालित करने की मांग उठाई जिस पर संबंधित विभाग द्वारा ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग पर चित्तौड़गढ़ से वाया आसींद बदनोर ब्यावर एवं ब्यावर से पुनःआसींद चित्तौड़गढ़ बस सेवा प्रारंभ की गई। क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष है रोडवेज बस में महिलाओं एवं वृद्धजनों, दिव्यांग जनों को भरपूर लाभ मिलेगा। विधायक सांखला ने कहा कि ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग पर लंबी दूरी की बसें संचालित करने हेतु में प्रयासरत हूं अति शीघ्र ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग पर लंबी बसों का आवागमन प्रारंभ करवाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा एवं रोजगार के साधन बढ़ेंगे।


इस अवसर पर भविष्य मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परसराम सोनी,बजरंग दल जिला सह संयोजक मुकेश सिंह तंवर, नगर पालिका पार्षद अनिल सिंह तंवर, कालू गुर्जर, रामदयाल, नगर अध्यक्ष शिवराज अरोड़ा, महामंत्री शिवपाल जीनगर, सरेड़ी मंडल महामंत्री ईश्वर लाल सोलंकी, (पंचायत समिति सदस्य अमित सेन परासोली), ऐसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश खटीक, विधानसभा आईटी सेल प्रभारी ऋतुराज सिंह सिसोदिया, शेर सिंह तंवर, महावीर साहू, मूल जी कांठेड़, कामिल मोहम्मद, ओमप्रकाश माली, दयाल सेन, मूली देवी, देवी सिंह सांचोरा, देवेंद्र खटीक, कैलाश शर्मा, राकेश छीपा, संदीप आदि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे |

- रिपोर्ट : सांवर मल शर्मा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments