कांग्रेस में फिर सियासी हलचल हुई तेज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) कांग्रेस शासित पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब राजस्थान में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायक ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों से इनकार किया है। विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान में नेतृत्व फेरबदल का सवाल ही नहीं उठता है। गहलोत पूरे 5 साल सरकार चलाने में सक्षम है।

चौधरी ने कहा कि राजस्थान में 125 विधायक गहलोत के नेतृत्व में एकजुट हैं। उनके नेतृत्व में सरकार का काम अच्छा चल रहा है। जनता भी खुश है। कोरोनाकाल में जिस तरह सरकार ने काम किया है, उसकी प्रधानमंत्री तक ने तारीफ की है। गहलोत ने अस्वस्थ रहने के बावजूद प्रदेश का पूरा ध्यान रखा है।

महेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि अभी जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव हुए हैं, उसमें कांग्रेस को बहुमत मिला है। इन चुनावों में गहलोत के कामों के बल पर ही कांग्रेस को बहुमत मिला है। नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर चौधरी ने कहा कि राजस्थान में बेस्ट काम हो रहा है। इसे कांग्रेस हाईकमान भी जानता है। प्रभारी अजय माकन को भी विधायकों ने यही फीडबैक दिया था, सभी विधायक गहलोत सरकार के काम से खुश हैं। 125 विधायक गहलोत के नेतृत्व में एकजुट हैं।


नागर ने कहा- हम सबकी प्राथमिकता अशोक गहलोत
वहीं, गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कहा- 'हम सबकी प्राथमिकता अशोक गहलोत हैं। इसलिए आप अन्य राज्यों की तरह राजस्थान को नहीं देख सकते। राजस्थान के लिए अशोक गहलोत जरूरी हैं। आज जो देश में हालात हैं और अमित शाह, मोदी ने अन्य राज्यों में हथकंडे अपनाए हैं, उनमें मुकाबला गहलोत ही कर सकते हैं। राजस्थान में केवल गहलोत ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पांच साल सरकार को कायम रखने में समर्थ हैं।'


पायलट निष्ठा से काम करेंगे तो कांग्रेस की धरोहर बने रहेंगे
नागर ने आगे कहा, 'डेढ़ साल तक मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विस्तार का समय नहीं था, मंत्रिमंडल विस्तार का समय तो अब आया है। अब तक डेढ़ साल तो कोरोना से लड़ने का समय था। कोरोनाकाल में तो सरकार का ध्यान लोगों की जान बचाने पर था। सचिन पायलट को लेकर नागर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सचिन पायलट युवा नेता हैं और अगर कांग्रेस में निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे तो लंबे समय तक कांग्रेस की धरोहर के रूप में रहेंगे। मैं यह समझता हूं कि हाईकमान जहां उन्हें अवसर दें, वहां उन्हें काम करना चाहिए।'


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments