REET कैंडिडेट्स को उच्च शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में 26 सितंबर को होने वाले REET के चलते प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं 3 दिन के लिए स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत 25 से 27 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में होने वाले एग्जाम स्थगित रहेंगे। शिक्षा विभाग बाद में इन परीक्षाओं की अलग से तारीख घोषित करेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि REET में प्रदेश के 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट्स की परीक्षा में टकराव की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेशभर के 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अब आसानी से दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। राजस्थान में REET भर्ती परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसकी तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।




जयपुर में REET के दिन बंद रहेंगे बाजार
REET भर्ती परीक्षा में व्यवस्थाएं बनाए रखने और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। कलेक्टर ने व्यापारियों से 26 सितम्बर को शहर के तमाम बाजार बंद रखने और परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का आह्वान किया। इस पर व्यापारियों ने कलेक्टर को स्वेच्छिक बाजार बंद रखने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने व्यापारियों से सुझाव मांगे कि कैसे 26 सितम्बर को परीक्षा के दौरान व्यवस्थाएं बनाई जा सकती हैं। इस दिन यहां आने वाले अभ्यर्थियों के लिए क्या मदद कर सकते हो?


38,983 अभ्यर्थियों को राहत
शिक्षा विभाग ने जयपुर के 38,983 अभ्यर्थियों के सेंटर्स को दूसरे जिलों से निरस्त करके जयपुर में ही कर दिया है। इनमें ज्यादातर महिला अभ्यर्थी हैं। इस तरह से जयपुर जिले से दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 1 लाख 16,617 से कम होकर 83,016 रह गई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments