भारतीय किसान संघ जयपुर जिले का सम्मेलन 3 सितम्बर को

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) भारतीय किसान संघ जयपुर जिले का सम्मेलन 3 सितम्बर को टाटीयावास गाव में भारतीय विध्या निकेतन प्रांगण में होगा | जिसमें जयपुर जिले की आमेर, चौमूं , शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली ,चाकसु, जमारामगढ़,  फागी तहसील से किसान संघ के कार्यकर्ता आएँगे |

सम्मलेन में किसान संघ के राष्ट्रीय सह संघटन मंत्री गजेन्द्र सिंह आएँगे | राजस्थान क्षेत्र संघटन मंत्री राजवीर सिंह  व प्रांत मंत्री डा सांवर मल सोलेट भीउपस्थित रहेंगे |


 प्रांत मंत्री डॉक्टर सांवर सोलेट ने बताया कि सभी मिलकर राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना से जयपुर जिले में नदियों को जोड़कर पानी लाने की मांग को लेकर जन जागरण अभियान चलाने की आगामी रणनीति बनाएँगे | इसी क्रम में राजस्थान पूर्व नहर परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगे | जयपुर ग्रामीण में किसान पानी के संकट से झूज रहे हैं जयपुर ग्रामीण की सभी तहसील डार्क जोन में है | पानी का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है ,केवल 40% भूमि पर पर ही खेती हो रही है | कई तहसीलों में तो पीने के पानी की भी समस्या हो गई है | इसलिए सभी किसान अपने भविष्य में आने वाले जल संकट की कल्पना करके चिंतित हैं | जयपुर ग्रामीण में न तो कोई नदी है ना बांध है, जिसमें पानी हो | सरकार स्वयं भी इन परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं | 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments