जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
कालाडेरा (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर के कालाडेरा थाना पुलिस ने सिक्ख समुदाय के व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिक्ख समुदाय के व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोविन्दगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि 5 सितम्बर 2021 को कालाडेरा निवासी परिवादिया सुरजीत कौर ने रिपोर्ट पेश की कि 5 सितम्बर 2021 को सांय 4 बजे मेरे पति दलजीत सिंह गौमाता फ्यूल फैक्ट्री से घर आ रहे थे। तभी तीन व्यक्ति मेरे पति की फैक्ट्री के बाहर पड़े पत्थरों को उठाने लगे, मेरे पति ने मना किया तो तीनो व्यक्तियों ने गाली गलोच किया तभी पीछे से सागर अग्रवाल, जीतेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन एक राय होकर मारपीट व लूट करने की नियत से हाथों में फरसी लोहे के सरिये, लोहे के पाइप व लाठी लेकर आये तथा जीतेन्द्र सिंह ने फरसी से प्राण घातक चोटे मारी तो मेरे पति ने आत्मरक्षा में फरसी को पकड़ लिया।
बाद में जीतेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, सागर अग्रवाल व विपिन ने मेरे पति को जमीन पर पटकर घसीटा तथा लाठी सरिया व लकड़ी का फंटा से ताबड़-तोड़ मारपीट की सागर अग्रवाल ने मेरे पति को जान से मारने की नियत से गला दबाया तथा लाते मारी व लूट करने कि नियत से जेब में रखे 10 हजार रूपये व मोबाइल फ़ोन छीनकर ले गये। मारपीट में मेरे पति के सम्पूर्ण शरीर पर गंभीर चोटे आने से अस्पताल में भर्ती है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है वगैराह । इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटना के आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन कर संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण की जाकर तलाश की गई।
इसके बाद आसूचना संकलन कर आरोपी सागर अग्रवाल निवासी प्लाट न.ए-117 मनुपथ, शिवमार्ग श्यामनगर थाना श्यामनगर, जिला जयपुर हाल पार्टनर सालासर इण्डस्ट्रीज व मारूति बायोफील अनोपपुरा रोड़ कालाडेरा, जितेन्द्र सिंह निवासी राठौड़ों की ढाणी तिगरिया, थाना सामोद, जिला जयपुर हाल पार्टनर सालासर इण्डस्ट्रीज व मारूति बायोफील अनोपपुरा रोड़ कालाडेरा, नरेन्द्र सिंह निवासी पालड़ी सिद्धा, थाना बोरुन्दा, जिला जोधपुर हाल सुपरवाईजर सालासर इण्डस्ट्रीज अनोपपुरा रोड़ कालाडेरा व विपिन कुमार निवासी बरौलिया, थाना साण्डी, जिला हरदौई (उत्तरप्रदेश) हाल सालासर इण्डस्ट्रीज व मारूति बायोफील अनोपपुरा रोड़ कालाडेरा को तलाश कर गिरफ्तार किया गया ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments