निजी शिक्षण संस्थाओं के स्टाफ के वैक्सीनेशन को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) निजी शिक्षण संस्थाओं के स्टाफ को वैक्सीनेशन लगवाने की मांग को लेकर आज ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने उपखंड अधिकारी राहुल जैन से भेंटकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 01 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है, जो सर्वथा उचित है। लेकिन अभी तक 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों हेतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन की व्यवस्था नहीं हो पाई है | शिक्षण संस्थाओं के खुलने के कारण अध्ययनरत बच्चों के संक्रमित होने की प्रबल संभावना है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, परंतु निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ को प्राथमिकता नहीं दी गई है।

वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की भयावहता की आशंका प्रकट की जा रही है, ऐसे समय में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर 01 सितंबर से पूर्व ही वैक्सीनेशन करवाए जाने हेतु क्षेत्र में कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की जाए । इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शहजाद खान लोहानी भी उपस्थित रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments