व्यापारियों ने किया मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम पर श्रमदान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में आज व्यापारियों ने मोक्षधाम में साफ सफाई कर श्रमदान किया | व्यापारी पवन सैनी के नेतृत्व में प्रात करीब 6 बजे व्यापारी एकत्रित होकर मोक्षधाम पहुंचे जहां पर साफ-सफाई की गई और कचरे को एकत्रित करके नगरपालिका द्वारा ऑटो टिपर बुलाकर कचरा डिपो में भेजा गया।

व्यापारी पवन सैनी ने बताया कि मोक्ष धाम में साफ सफाई का अभाव था अभी हाल ही में टीनशेड लगाने के दौरान यहां पर आए थे। तो श्मशान घाट में साफ सफाई नहीं होने से सभी व्यापारियों के साथ एक योजना बनाकर आज प्रातः श्मशान घाट पहुंचे और यहां पर साफ सफाई की गई है। जिसमें नगरपालिका प्रशासन का भी योगदान रहा है। जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और सही तरीके से बैठने के लिए यहां पर जगह भी नहीं थी। जहां पर साफ सफाई करके सारे कचरे को एकत्रित किया गया और नगरपालिका के ऑटो टिपर में डालकर अन्य जगह भेजा गया है। 


इस मौके पर नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक जय किशन सैनी व जमादार बिहारीलाल सहित नगरपालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर व्यापारी पवन सैनी ने अन्य व्यापारियों का भी आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर सुशील सैनी, रामदयाल सैनी, महेश खटोड़,अक्षय सैनी,समीर सैनी,कालूराम सैनी,संजय माहेश्वरी,मनीष खटोड़, कमल खटोड़, मोहन सैनी,चौथमल सैनी,नगरपालिका जमादार बिहारीलाल, नगरपालिका एसआई जयकिशन, राजेंद्र सैनी के सहयोग से मोक्षधाम की सफाई का कार्य किया गया।

- रिपोर्ट : मनोज सैनी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments