जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त होकर वोट की चोट देने के लिए तैयार बैठी है- राजेंद्र राठौड़

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण मजबूती और लग्न के साथ भाजपा प्रत्याशी का पूर्ण समर्थन करें- रामलाल शर्मा 

भाजपा चौमूँ द्वारा पंचायत चुनावो को लेकर किया गया कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन

संगोष्ठी में हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज शहर में स्थित जय विलास गार्डन जयपुर रोड पर भारतीय जनता पार्टी देहात एवं नगर द्वारा आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव को लेकर कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता संगोष्ठी में देहात एवं नगर मंडल से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और आगामी पंचायत समिति चुनावो में भाजपा का प्रधान और जिला प्रमुख बनाने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में पूरा भ्रष्टाचार का तांडव है, ऐसे शासन को आने वाली 29 अगस्त को जनता वोट की चोट से सीधा करेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में चल रही अंतर कलह को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने मजबूरी वश आनन-फानन में 6 जिलों के चुनाव की घोषणा की है और जब फिर केंद्र से आये हुए दूत मंत्रिमंडल का विस्तार करने की बात करेंगे, तब मुख्यमंत्री जी शेष रहे 6 जिलो में चुनाव करवाएंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का पहिया रुक सा गया है और उस विकास के रुके हुए पहिये पर वोट की चोट के लिए जनता तैयार बैठी है। प्रदेश वर्तमान में बिजली की दुगुनी दरे, वीसीआर, प्रधानमंत्री आवास योजना बन्द, 833 रुपये की सब्सिडी बन्द, डीजल पेट्रोल पर वेट् बढ़ाना, अधिकारियों से बिना दलाल बात नही की जा सकती, किसानों का कर्ज माफ नही किया, सरकार की कथनी और करनी में अंतर, बच्चियों के साथ आए दिन दुष्कर्म, एबुलेंसो में बलात्कार, बच्चों की तस्करी आदि समस्याओं से जनता त्रस्त हो चुकी है।


उन्होंने साथ ही विधायक रामलाल शर्मा की विधानसभा में कही हुई बात को दोहराते हुए कहा कि रामलाल ने कहा था कि आपने वीर हनुमान जी का रोप वे बन्द करवा दिया और जब आपके अहंकार पर हनुमानजी की गदा पड़ेगी तो आपकी सत्ता डोलेगी। तो अब जनता के पास वो समय आ चुका है। साथ ही कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव जीतवाकर लाने की बात कही।

कार्यक्रम में पधारे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा ने कहा कि कोरोना काल मे प्रदेश की सरकार को केंद्र सरकार द्वारा बार बार कहने पर भी कोई उचित प्रबंध नही किया और जिसका आमजन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल मे राज्य को दी गई मदद से लोगों को रूबरू करवाया। 

राजस्थान विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को मजबूती से आगामी चुनाव में मेहनत करने के लिए कहते हुए कहा कि आपके पास रामलाल के रूप में राम तो है अब आपको गोविंदगढ़ पंचायत समिति में गोविंद को भी विराजमान करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय प्रधान अपना हो सकता है तो जिला प्रमुख और प्रधान अपना क्यों नहीं हो सकता।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और साथ ही राजस्थान में कांग्रेस सरकार की पौने 3 साल की नाकामियों को गिनवाया और  सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में पूर्ण मजबूती और लग्न के साथ अपने बूथ पर कार्य करते हुए प्रत्याशी को जिताने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के बीच में बैठकर मुख्य अतिथियो का संबोधन सुना।

इस मौके पर चुनाव प्रभारी अजय धांधिया, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, भाजपा देहात मंडल बांसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, भाजपा देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, भाजपा देहात मंडल गोविंदगढ़ कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल डेनवाल, ब्लॉक चुनाव प्रभारी नाथूराम जाट, धर्मेंद्र यादव सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments