जिला शिक्षा अधिकारी पालीवाल का किया स्काउट ने पंरपरागत अभिनन्दन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से मुकेश पालीवाल के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय उदयपुर पद पर पदोन्नति होकर कार्यग्रहण करने पर स्काउट गाइड परंपरा अनुसार स्वागत अभिनन्दन किया।

सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उदयपुर मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित ने जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल को भारत स्काउट व गाइड का बैंगनी रंग का कमिश्नर स्कार्फ पहनाकर पालीवाल को भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के जिला कमिश्नर स्काउट पद पर कार्य ग्रहण करवाया।

 सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट ने मेवाड़ी पाग व इंकलाबी पहनाकर व अन्य पदाधिकारियों  ने भी इकलाई,मालाऐ एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर भारत स्काउट व गाइड के सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल को आज भारत स्काउट व गाइड के मानद जिला कमिश्नर स्काउट पद पर कार्यग्रहण करवाया गया है। पाण्डे ने बताया कि मुझे जंहा तक जानकारी है के अनुसार पालीवाल का भारत स्काउट व गाइड संगठन से बहुत ही पुराना और प्रगाढ़ संबंध है, उन्होंने बताया कि पालीवाल प्रशिक्षित स्काउट कमिश्नर होने के साथ ही शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर सेवाएं देते हुए भारत स्काउट गाइड के मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास पर पूर्व स्टेट कमिश्नर वयोवृद्ध रघुवीर सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर कब, स्काउट,रोवर एवं भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से सिल्वर एलीफेंट अवार्ड् से नवाजे गये प्रदेश संगठन के उच्चतम योग्यताधारी लीडर ट्रेनर के नेतृत्व एवं सानिध्य में स्काउट मास्टर का बैसिक कोर्स प्रशिक्षण लेकर भारत स्काउट गाइड की दीक्षा प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किये हुऐ है। 

पाण्डे ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पालीवाल के स्काउट मास्टर पद पर मानद सेवाएं देने  के कार्यकाल में उदयपुर के ही पूर्व सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट वयोवृद्ध गोवर्धन किशोर यादव संस्था प्रधान के सानिध्य में प्रारंभिक स्काउटिंग वयस्क लीडर‌‌‌ के रुप में करने के गुर प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किये हुऐ है।आपने शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर सेवाएं देते हुए सैकड़ों शिक्षकों को भारत स्काउट गाइड का बैसिक कोर्स प्रशिक्षण दिलाने एवं हजारों छात्र छात्राओं को भारत स्काउट गाइड प्रवृति की मूलधारा से जोड़कर उन्हें राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति स्काउट गाइड अवार्ड दिलाकर एवं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान कर उन्हें स्काउट गाइड संगठन के चार आधार स्तंभों क्रमशः चरित्र, स्वास्थ्य,सेवा ओर कौशल से रूबरू करवाकर उन्हें सुनागरिकता के अवसर प्रदान करने का पुनीत कार्य किया है। वे  स्काउट गाइड आज विभिन्न पदों एवं व्यवसाय से जुड़े हैं। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं तन, मन ओर धन से भारत स्काउट गाइड का सदैव से ही सदा ऋणी रहा हूं,मेरे जीवन में अच्छे संस्कार एवं इस उच्च पद पर पदस्थ होने का बहुत कुछ श्रेय में भारत स्काउट गाइड संगठन से मुझे बाल्यकाल से ही प्राप्त संस्कारों को तहे दिल से स्वीकार करता हूं।अब समय आ गया है जबकि में भारत स्काउट व गाइड के जिला कमिश्नर स्काउट पद पर आसित रहते हुऐ इस संगठन की हर संभव सहयोग प्रदान कर इसकी संख्यात्मक, गुणात्मक प्रगति ओर जिले की सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में इस प्रवृत्ति का अनिवार्यतः पंजीकरण एवं सक्रिय संचालन के साथ ही प्रशिक्षित स्काउटर,गाइडर की उपलब्धता के लिए शीघ्र ही स्काउट शिक्षकों का बैसिक कोर्स की योजना बनाकर आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने इस मौके जिले के सभी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी जो कि भारत स्काउट गाइड संगठन के मानद प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट है,पी ई ई ओ एवं अधिनस्थ सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान को अपने क्षेत्र एवं विधालयों में अनिवार्यतः स्काउट गाइड प्रवृति पंजीकरण एवं संचालन एवं इसके विकास तथा छात्र छात्राओं को इससे लाभान्वित करवाने एवं उन्हें प्रशिक्षण, परीक्षण, शिविर, गतिविधियों में भाग लेने हेतु बायज फण्ड से नियमानुसार आवश्यक आर्थिक भौतिक के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

बाबू सिंह राजपुरोहित ने जिला शिक्षा अधिकारी का इस हेतु आभार प्रकट किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments