इस व्यक्ति ने अपने पैरों से लिखी सफलता की इबारत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता से सीकर जिले के श्यामपुरा खाचरियावास गांव के निवासी 24 वर्षीय दिव्यांग भरत सिंह शेखावत के जीवन में अब फिर खुशियां लौटी हैं। भरत ने करीब 7 वर्ष की उम्र में बिजली के करंट के कारण अपने दोनों हाथ खो दिए थे। इस हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और भरत के माता-पिता को उसके भविष्य की चिंता सताने लगी।



तमाम विपत्तियों के बावजूद भरत की माता ने उसेे पढ़ाई जारी रखने के लिए पे्ररित किया। माता की प्रेरणा से भरत ने पैरों से अपने भविष्य की इबारत लिखना शुरू किया। भरत की माता का वर्ष 2011 में निधन हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और न केवल बीएससी तक की शिक्षा हासिल की, बल्कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर राजस्थान सरकार में कृषि पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की। 


विगत दिनों भरत के मित्र राधे मीणा ने उसकी पीड़ा को समझते हुए उसे मुख्यमंत्री निवास पर मदद के लिए गुहार लगाने की सलाह दी। भरत ने जब अपनी पीड़ा से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्काल प्रभाव से भरत के दोनों कृत्रिम हाथ लगाए जाने के निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भरत को फोन कर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास बुलाया और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के माध्यम से उसके कृत्रिम हाथ निशुल्क लगवाए। 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments