राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) ने सौंपा ज्ञापन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा  (संस्कार न्यूज़) वर्ष 2007-08 में नियुक्त शिक्षकों एवम प्रबोधको के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय ) के बैनर तले अपनी वेतन विसंगति को लेकर स्थानीय विधायक माननीय जब्बर सिंह सांखला को एवं उपखंड अधिकारी आसींद को ज्ञापन सौंपा गया |

ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार के वित्त विभाग द्वारा भटनागर समिति की सिफारिशों को छठे वेतनमान में त्रुटि पूर्ण तरीके से दिनांक 1 जुलाई 2013 से लागू कर दिया गया जिसके कारण उनके मूल वेतन में 930 रूपए प्रति मास का अंतर सातवे वेतनमान के लागू तक चला आ रहा है | वर्तमान में 5000 से लेकर 6000 प्रतिमास का अंतर आता है इसके लिए 2007 में नियुक्त शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देते हुए पुनः फिटमेंट की मांग की गई है।

विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि 9 सितंबर से आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को सदन के पटल पर रखकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा | विधायक के आश्वासन से 2007 में नियुक्त अध्यापकों के मन में हर्ष की लहर दौड़ गई ।

वहीं उपखंड अधिकारी ने भी विश्वास दिलाया कि आप की मांग उचित है एवं मुख्यमंत्री से आपकी मांग को प्रेषित किया जाएगा।


इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) उपशाखा आसींद की कार्यकारिणी एवम अध्यक्ष श्याम मनोहर टेलर ने सभी शिक्षक साथियों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी उनकी प्रत्येक उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

- रिपोर्ट : सांवरमल शर्मा 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments