किसान संगोष्ठी में किसानों ने लिया हिस्सा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम अनंतपुरा स्थित कारावाली ढाणी में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । गांव कनेक्शन संस्था उत्तर प्रदेश के द्वारा यह  आयोजन किया जा गया। 


इस अवसर पर किसानों को अनेक प्रकार की खेत से संबंधित जानकारियां दी गई। उपस्थित पशुपालकों की समस्याओं का समाधान भी किया गया । इस दौरान उपस्थित पशुपालकों ने अपने पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया कि उनका उपचार भी अधिकारियों के द्वारा बताया गया। 

गांव कनेक्शन के असिस्टेंट मैनेजर सतीश मिश्रा व फहद ने बताया कि प यह संस्था पिछले कई वर्षों से गांव में किसानों से सीधा जुड़कर किसानों से संबंधित मुद्दों को उठाने का काम करती हैं और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए, पशु पालकों को पशुओं से संबंधित बीमारियों की जानकारी प्रदान करने का कार्य करती है। संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व जादूगर के माध्यम से भी किसानों को जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल शर्मा ने किसानों को कहा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए उन्होंने सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया । 

कार्यक्रम को पूर्व  मंडी अध्यक्ष दिनेश गौरा, जैतपुरा सरपंच डॉ सुरेश गुलिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव,  पूर्व सरपंच महेश शर्मा,  बांसा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राम पंचौली,  अनंतपुरा उपसरपंच मांगीलाल बलेसरा,भूरामल सैगडा, लक्ष्मण चौपड़ा, हरियाणा ब्राह्मण समाज के नांछीलाल शर्मा, जगदील बंदावला, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामबाबू शर्मा,  नेहरू युवा मंडल के सदस्य पप्पू कुमार शर्मा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व आगंतुकों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्यारसी लाल शर्मा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

- रिपोर्ट : जीतेन्द्र कुमार सेन 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments