इंटक यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर भूरिया को सौंपा ज्ञापन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

रतलाम (संस्कार सृजन) कारखाना कटारिया वायस॔, रतलाम वायस॔, डीपी इंडस्ट्रीज के प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को वर्ष 2016 में हुए पंचवर्षीय समझौते का पालन न करते हुए वर्ष 2020 की वेतन वृद्धि व अन्य सुविधा तथा ओवर टाइम का भुगतान के कारखाना अधिनियम के अनुसार न करते हुए श्रमिकों मैं भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है।

उक्त शोषण- शिकायत के विरुद्ध  न्याय की मांग करते हुए  विधायक व मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लोकप्रिय नेता कांतिलाल भूरिया को सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, इंटक के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह चौहान ,शहर कांग्रेस के नेता शैलेंद्र सिंह अठाना तथा शहर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्रा की विशेष उपस्थिति में जिला इंटक काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ के  के नेता द्वेय मनोज पाण्डेय व संतोष तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा |

ज्ञापन में पूर्व केंद्रीय मंत्री भूरिया कहा गया कि कारखाना प्रबंधन द्वारा कोरोना का बहाना लेकर श्रमिकों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है ,जबकि श्रमिकों द्वारा पूरे वर्ष कार्य कर यथावत उत्पादन किया है। हठधर्मिता अपनाते हुए कारखाना अधिनियम 1947 ओवर टाइम दुगना भुगतान की कंडिका 12 का पालन भी नहीं किया जा रहा है।

रतलाम इंजरिंग कामगार संघ की शिकायत के उपरांत औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपसंचालक द्वारा कारखाने का औचक निरीक्षण भी किया गया ,जिसमें अनेकों अनियमितताएं पाई गई|  जिसके लिए निरीक्षण के दौरान लगभग 70 श्रमिकों ने अपने बयान दर्ज करवाए । जिसके अंतर्गत ओवरटाइम भुगतान सिंगल करने व सुरक्षा संसाधन के लिए कथन किए गए निरीक्षण के उपरांत उपसंचालक औद्योगिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा द्वारा भी कारखाना प्रबंधन को धारा 12 के अनुसार ओवरटाइम का भुगतान दुगना मान से करने का निर्देश दिया गया परंतु प्रबंधन द्वारा इस आदेश का भी उल्लंघन किया जा रहा है ।


ज्ञापन में कहा गया कि संघ द्वारा वर्तमान में दिए गए मांग पत्र पर चर्चा न कर इंटक की छवि खराब करने व कांग्रेस को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से हठधर्मिता का रुख अपनाते हुए प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है तथा असामाजिक तत्वों का सहारा लेकर श्रमिकों में भय का वातावरण निर्मित किए हुए हैं।

कारखाना संचालकों द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी पुलिस विभाग एवं श्रम विभाग को समय-समय पर दी गई है परंतु योग्य कार्यवाही के अभाव में प्रबंधन के हौसले और अधिक बढ़ते जा रहे हैं वर्तमान में जिला श्रम पदाधिकारी नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप श्रमिकों को इंदौर तक गुहार लगानी पड़ रही है और प्रशासन द्वारा योग्य कार्रवाई नहीं करने के अभाव में श्रमिक परेशान हो रहे हैं।


उक्त ज्ञापन देते समय समय इंटक के वरिष्ठ नेता तथा रतलाम इंजरिंग कामगार संघ के संरक्षक - भंवर सिंह चौहान ने श्रम समस्या को विस्तार से बताया। तत्पश्चात भूरिया ने रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ के प्रतिनिधि मंडल के मनोज पाण्डेय,संतोष तिवारी,नंदकिशोर मीणा, प्रदीप यादव, वीरेंद्र झाला, दूधनाथ पाल, हेम सिंह, जितेंद्र, अजय पाल ,मनोज ,उस्मान ,ओम भाई, दिनेश सोलंकी ,राजेंद्र सिंह व सुनील से विस्तार पूर्वक चर्चा कर श्रम समस्याओं को सुनने के पश्चात उपस्थित प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उच्च अधिकारियों को पत्र लिख व चर्चा कर शीघ्र ही श्रम समस्याओं को सुलझाने की मांग की जाएगी ।

- रिपोर्ट : ओपी त्रिपाठी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments