गांव में बैठकर चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक की, तीन महीने में 10 हजार वोटर ID कार्ड बना डाले

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उत्तर प्रदेश (संस्कार न्यूज़)  चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करके फर्जी वोटर ID कार्ड बनाने के मामले की जांच अब इंटेलीजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों मिलकर करेंगी। एजेंसियों ने सहारनपुर की साइबर सेल से पूरे मामले की जानकारी और रिकॉर्ड मंगवाया है। 



चुनाव आयोग की एक टीम भी सहारनपुर पहुंच गई है। पकड़े गए आरोपी विपुल सैनी के कंप्यूटर भी खंगाले जाएंगे। अब तक हुई जांच के मुताबिक, विपुल सैनी ने मध्य प्रदेश के हरदा के रहने वाले अपने दोस्त अरमान के साथ मिलकर तीन महीने के अंदर 10 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर ID कार्ड बना डाले हैं। अरमान ही इसके लिए विपुल को पैसे देता था। उसके खाते में 60 लाख रुपए भी मिले हैं।



आरोपी विपुल सैनी सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र के मच्छराखेड़ी का रहने वाला है। पूछताछ में मालूम चला है कि दोस्त अरमान मलिक के कहने पर उसने आयोग की वेबसाइट को हैक की थी। वह 10 हजार से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड बना चुका है। आरोपी पिछले 3 महीने से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में घुसपैठ कर रहा था।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments