अगर पढ़ना चाहते हैं WhatsApp में डिलीट किए गए मेसेज तो ट्राई करें ये कमाल की ट्रिक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) WhatsApp दुनियाभर के यूजर्स का सबसे फेवरिट इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी आए दिन नए फीचर रोलआउट करती है। हालांकि, वॉट्सऐप में आपको ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता, जिससे डिलीट किए गए मेसेज को पढ़ा जा सके। ऐसे में अगर आप वॉट्सऐप में डिलीट किए गए मेसेज को पढ़ना चाहते हैं, तो आपको हम एक खास ट्रिक बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है वॉट्सऐप में डिलीट हुए मेसेज को पढ़ने का तरीका।


ऐसे पढ़ें वॉट्सऐप में डिलीट हुए मेसेज

1- डिलीटेड मेसेज पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsAppRemoved+ ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

2- ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और टर्म्स ऐंड कंडिशन को ऐक्सेप्ट करें।

3- ऐप सही ढंग से काम करे इसके लिए आपको ऐप को फोन के नोटिफिकेशन का ऐक्सेस देना होगा।

4- नोटिफिकेशन ऐक्सेस देने के लिए  'yes' ऑप्शन पर टैप करें।

5- इसके बाद उन ऐप्स पर टैप करें जिन्हें आप नोटिफिकेशन से बचाना चाहते हैं।

6- यहां पर आपको यह ऑप्शन सिर्फ वॉट्सऐप के लिए इनेबल करना है। इसे इनेबल करने के बाद कंटिन्यू पर टैप करें।

7- यहां आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी ऑप्शन मिलेगा, लेकिन यहां आपको उसी फाइल को सिलेक्ट करना है, जिसे आप सेव करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद यह ऐप अब यूज के लिए तैयार हो जाएगा।

8-ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद वॉट्सऐप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन इस ऐप में सेव होते जाएंगे। खास बात है कि इसमें डिलीटेड मेसेज भी सेव रहते हैं। डिलीटेड मेसेज को पढ़ने के लिए आपको ऐप में दिए गए टॉप बार में जाकर वॉट्सऐप सिलेक्ट करना होगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments