भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को किसानों ने दिखाये काले झण्डे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

बाय, सीकर (संस्कार न्यूज़) खाटूश्यामजी रोड़ लाखनी टोल प्लाजा पर पिछले 157 दिन से किसान आंदोलन के समर्थन में टोल फ्री धरने पर बैठे किसानों ने खाटूश्यामजी जा रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया को काले झंडे दिखाए और कृषि काले कानून वापस लेने व समर्थन मूल्य की गारंटी देने की गारंटी कानून बनाने व किसान व आमजन विरोधी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि काले कानून वापस नहीं लेती और फसलों के समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

किसान संयुक्त मोर्चा के नेता सागर फौजी का कहना है कि अब अच्छी वर्षा हो चुकी है , किसान अब दिल्ली बोर्डरों को भी मजबूत करेगा और टोल फ्री आंदोलन में भी सक्रियता से भाग लेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता केशाराम धायल ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी काले कानून लाकर व मजदूर विरोधी कानून बनाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है तथा महंगाई बढ़ाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है। 

धरने के 157 वें दिन के धरना-प्रदर्शन में केशाराम धायल, सागर फ़ौजी, सूरजभान धायल, बहादुर सिंह बाजिया,मदन बाजिया,सागर बगड़िया, भींवाराम, भागचंद, रिछपालसिंह लाखनी रामेश्वर बाजिया, मंशाराम जटराना, बंशीधर,चतर सिंह, ओंकार मल, कजोड़मल जगदीश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

- रिपोर्ट: विजेंद्र सिंह दायमा


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments