OBC महासभा के तत्वाधान में वर्चुअल मीटिंग का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) OBC महासभा के तत्वाधान में वर्चुअल  मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का विषय ओबीसी की जातिगत जनगणना के कॉलम को जोड़े जाने पर यदि जोड़ा नहीं जाता तो क्या करें |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर रतन लाल ( दिल्ली विश्वविद्यालय) कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नीरज पटेल ( नेशनल जनमत वरिष्ठ पत्रकार) कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय अरविंद दांगी ( राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी महासभा) कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पुष्पराज सिंह एवं dharmendra Singh kushwah advocate (राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य ओबीसी महासभा) कार्यक्रम में स्वागत संबोधन इंजीनियर Mahendra Singh lodhi (राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य OBC महासभा) द्वारा किया गया |

मुख्य वक्ता नीरज पटेल द्वारा बताया गया कि OBC की जातिगत जनगणना कराना हमारा पहला उपदेश होना चाहिए क्योंकि सर केंद्र सरकार की मनसा नहीं है कि ओबीसी की जनगणना कराई जाए लेकिन केंद्र सरकार एवं आर एस एस के द्वारा OBC को ध्यान को भटकाने के लिए नए-नए प्रयोग का उपयोग करेंगे चाहे हिंदू मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश इनके नाम पर ओबीसी को भटका दिया जाता है | 

आज देश में ओबीसी महासभा द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है कि ओबीसी की जातिगत जनगणना कराना एवं OBC का कॉलम जोड़ना हमारी महासभा का प्राथमिक मुद्दा होना चाहिए इसके लिए हमको जमीनी स्तर पर लोगों को जनजागृति करना पड़ेगा तथा देश में एक बहुत बड़ा जन आंदोलन खड़ा करना होगा तभी हम अपनी ओबीसी की जाति जनगणना करा सकते हैं |

प्रोफेसर रतन लाल द्वारा  virtual meeting को संबोधित करते हुए कहां की 1881 मैं पहली बार अंग्रेजों द्वारा जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित किया था जिसमें 1931 में ब्रिटिश सरकार के द्वारा भारत में जनगणना कराई गई लेकिन आज लगभग 90 साल हो चुके हैं ,लेकिन ओबीसी की जाति का जनगणना नहीं कराई गई | इससे स्पष्ट दिखाई देता है कि यदि जनगणना कराई जाती है तो संख्या बल के आधार पर सबसे ज्यादा अगर संख्या होगी | इस देश के अंदर तो OBC वर्ग की होगी इसके लिए हम सबको संघर्ष करना पड़ेगा | अपने - अपने जिले संभाग प्रदेश में जन आंदोलन करना पड़ेगा जो कि इस देश में जो मोदी सरकार द्वारा लगातार OBC के अधिकार छीनते जा रहे हैं और छीन रही है | उसका कारण खुद OBC है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का एवं मोदी सरकार का वोट बैंक है तो OBC है तथा पूरी तरह से मरा हुआ समाज है उसके साथ लगातार हक अधिकार छीनते जा रहे हैं |

अधिकार के साथ बहन बेटियों की इज्जत तथा हत्याएं लगातार होती चली आ रही है| अब तो एससी एसटी के लोगों पर पहले के समय में दमनकारी नीतियां प्रताड़ना होती थी OBC के साथ भी हो रही है| इसके लिए हम सबको  दलित और पिछड़े आदिवासी भाइयों एक मंच पर आकर ऐसी सरकार को उखाड़ देना पड़ेगा और अपने अधिकार सुनिश्चित करना पड़ेगा | उसी बीच राजेश्वर जैस्वाल द्वारा बताया गया कि संसद में लगातार कुछ सांसदों द्वारा जनगणना के मुद्दे पर आवाज उठाई लेकिन और उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं जिस प्रकार से पार्लियामेंट में एससी एसटी का सांसदों का ग्रुप है | उसी प्रकार से OBC का भी सांसदों का ग्रुप होना चाहिए लेकिन आज दिनांक तक ओबीसी के सांसदों द्वारा इसका कोई प्रयास नहीं किया गया | यही बना है हम सबको दलितों को एक होने की आवश्यकता है | व्यक्तिगत कारणों के कारण हम लोग एक नहीं हो पा रहे हैं ,यदि समाज को सामाजिक आर्थिक और शिक्षण बनाना है दो तो हमें सब को एक साथ होना होगा |

Dr Anoop Patel (राष्ट्रीय प्रवक्ता ओबीसी महासभा) द्वारा बताया गया कि देश की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है इसमें OBC की जनसंख्या के आंकड़े को दिखाया गया जिसमें 50 से 52% संख्या ओबीसी की बताई गई इससे गर्व होता है कि जब संख्या हमारी ज्यादा होने के बाद भी मध्य प्रदेश में 14 पर्सन आरक्षण है | उसके बाद भी 27% आरक्षण क्यों नहीं पूरे देश में यह व्यवस्था चल रही है ,लेकिन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेशट में जिस पर हम सबको चिंतन करने का विषय है |

कार्यक्रम में तमाम प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और OBC के संगठनों के पदाधिकारी भी वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments