पन्द्रह दिवसीय श्रीजी बाबा अश्वत्थ रोपण प्रकल्प का समापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जिला काराग्रह चूरू में जेलर कैलाश सिंह शेखावत ने किया पीपल रोपण                      

गत एक पखवाड़े तक देश के विभिन्न स्थानों पर लगाये बरगद और पीपल के पौधे

चूरू (संस्कार न्यूज़) गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य पर गत पन्द्रह दिनों से चल रहे अश्वत्थ रोपण प्रकल्प का समापन चूरू जिला कारागृह में जेलर कैलाश सिंह शेखावत ने जेल परिसर में पीपल का पौधा लगाकर अभियान का समापन किया।


शनिवार को जेल परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में पीपल रोपण कर जेलर कैलाश सिंह शेखावत ने कहा कि पौधों को सर्दी, गर्मी व तेज धुप से भी बचाना बहुत जरूरी है। पौधों की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है तभी पौधे पनप सकते है। आज अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए जिससे प्रकृति का संतुलन बना रह सके। 

इस मौके पर अश्वत्थ रोपण प्रकल्प अभियान के सह संयोजक चन्द्र फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज से ठीक दो साल पहले चूरू जिला मुख्यालय से ही सद्गुरु देव श्रीजी बाबा महाराज, मथुरा की पावन स्मृति में बाबा के शिष्य शिवनंदन शर्मा की प्रेरणा से देश भर में पीपल औऱ बरगद के पेड़ लगाने का कार्य आरम्भ किया गया। जिसके तहत देश के विभिन्न स्थानों महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, मुम्बई, जयपुर, दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर लोग पीपल और बरगद लगा रहे है। इस बार आज अश्वत्थ रोपण प्रकल्प को पूरे तीन साल हो गए है। 

राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष दिल्ली, झारखण्ड के बोकारो, चूरू, सीकर, श्रीमाधोपुर, सिंगनोर, झुंझुनूं के ख्याली, तारानगर के झाड़सर में अनिता कोहली, घांघू में समाजसेवी बीरबल नोखवाल, केजीआई ग्रुप  सहित अनेक लोगो ने इस अभियान में पौधरोपण कर अभियान को आगे बढ़ाया।

इस दौरान भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेंद्र प्रजापति ने भी कहा कि आज पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल कर के ही हम प्रकृति के स्वरूप को बचा सकते है। 

इस मौके पर सिपाही ओमप्रकाश, रीको कर्मचारी परमेश्वर लाल सेन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अंत मे बाबा के शिष्य शिवनंदन शर्मा ने गुरु पूर्णिमा की सभी को मंगल बधाई देते हुए अश्वत्थ रोपण प्रकल्प अभियान के लिये सभी देशवासियों का आभार प्रकट किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments