गम्भीर परिस्थितियों से गुजर रहे मीसा बंदी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) राजस्थान प्रदेश  रामराज्य परिषद के महामंत्री एवं 82 वर्षीय मीसा बन्दी शिवपूजन गुप्ता ने केंद्र व राज्य सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा है कि गम्भीर परिस्थितियों से गुजर रहे मीसा बन्दियों का पेट भाषणों से नहीं भरेगा। 

अपने जीवन में 21 बार जेल जा चुके शिवपूजन गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के 9 हजार मीसा बन्दी थे। अभी लगभग आधे मीसा बंदी मौजूद हैं। सभी 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। पहले सरकार कुल 24 हजार रुपये मासिक पेन्शन देती थी। यहां अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी मीसा बन्दियों की यह पेंशन बन्द कर दी गई है। इससे बहुत ही परेशानी हो रही है।   

गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सिर्फ भाषण देते हैं। भाषण देने व चाद्दर ओढ़ाकर सम्मान करने से पेट नहीं भरेगा। मीसा बन्दियों की पेंशन पुनः शुरू की जावे। साथ ही बन्द के दौरान की बकाया पेंशन राशि भी तुरंत दी जावे। गुप्ता ने कहा कि जिंदगी कैसे कटेगी, भारी मुश्किलें हैं। यहां देश भक्तों की हालत खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाएं ऑनलाइन होने के कारण ई मित्र के तारों में उलझकर रह जाती हैं। सरकार सरलीकरण करके आम जरूरतमंद को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करे। उन्होंने कहा कि चोर व बदमाश लोगों को मौका मिल रहा है। गुप्ता ने कहा कि सत्ता में लोग कुछ भी कर सकते हैं। 

गुप्ता ने जेल जाने के कारण बताते हुए कहा कि 1964 में राजस्व मंत्री कुम्भाराम आर्य को चूरू नगरपालिका द्वारा दी जाने वाली दावत का विरोध किया था। इस फिजूलखर्ची के विरोध पर लाठीचार्ज हुआ, उन्हें खूब मारा गया। यहां गुप्ता ने एक पुलिस ऑफिसर का रिवाल्वर छीन लिया था। बादमें गुप्ता को जेल में डाल दिया गया। यहां 1971 में मुख्यमंत्री सुखाड़िया का व 1975 में मुख्यमंत्री जोशी का विरोध करने पर जेल भेज दिया गया। गुप्ता ने बताया कि 25 जून 1975 को रात्रि 12 बजे एमरजेंसी लगी और एक ही रात में 75 हजार लोगों को विभिन्न धाराओं में बंद कर दिया गया। गुप्ता ने बताया कि उन्हें भी 19 माह की जेल काटनी पड़ी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments