झारखंड तक पहुंचा अश्वत्थ रोपण प्रकल्प अभियान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चूरू (संस्कार न्यूज़) देशभर में पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने के लिये सद्गुरु देव श्रीजी बाबा महाराज, मथुरा की ज़मृति में गत दो सालों से चल रहे अश्वत्थ रोपण प्रकल्प के तहत शनिवार को झारखंड के बोकारो जिले के गाँव भवानी में फ़िल्म अभिनेता कुलेश पटेल महतो ने अपने साथियों के साथ पीपल का पौधा लगाकर अभियान को गति प्रदान की।


इस अवसर पर कुलेश पटेल महतो ने कहा कि आज हर घर के आगे कम से कम एक छाया देने वाला पेड़ होना ही चाहिए। इससे आने जाने वाले राहगीर को शीतल छाया मिल सकेगी तो उसकी दुआ आपको लगेगी। इतना ही नही एक घना पेड़ जिसमे ना जाने कितने पक्षियों के परिवार को आश्रय मिलेगा। इसी के साथ इन्होंने कहा कि हम विकास की दौड़ में प्रकृति को भूल गए लेकिन अब हम सबको मिलकर इस पृथ्वी को हराभरा करना होगा। जिससे आने वाली नस्ले हमको याद कर ऐसे पुनीत कामो में रुचि ले। 

आपको बता दे कि कुलेश पटेल महतो फ़िल्म राम में प्रभु श्रीराम की भूमिका से अपने फ़िल्म केरियर को शुरू किया। इन्होंने अब तक कई वेब सीरीज व फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। इस दौरान इन्होंने आम जन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया। इस मौके पर भवानी गाँव के दिव्यांग संस्थान के मोहन महतो, वीरेंद्र कुमार, आर्यन, योगेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments