सरस्वती शिक्षण संस्थान ख्याली ने मोक्ष भूमि में लगाया पीपल का पौधा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

 झुंझुनूं (संस्कार न्यूज़) सद्गुरु देव श्रीजी बाबा महाराज, मथुरा की पावन स्मृति में तृतीय अश्वत्थ रोपण प्रकल्प के तहत आज सरस्वती शिक्षण संस्थान ख्याली ने मोक्ष भूमि में पीपल का पौधा लगाया है। 

इस अवसर पर सरस्वती शिक्षण संस्थान ख्याली के संस्थापक एवं फ़िल्म निर्माता - निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि श्री जी बाबा की स्मृति में चल रहे इस प्रकल्प के तहत गत दो सालों से यह अभियान आसाढ़ बुद्दी अमावस्या से पूर्णिमा तक चलता है। जिसके तहत देशभर में लोग पीपल व वट का रोपण अपनी स्वेच्छा से कर अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं। 

शेखावत ने कहा कि हर व्यक्ति को हर वर्ष अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। साथ ही पौधों की सार सम्भाल करके उन्हें विशाल पेड़ बनाएं। तभी यह अभियान सार्थक होगा। सरस्वती शिक्षण संस्थान ख्याली द्वारा सरकार की इस प्रकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन में पूरा सहयोग किया जाता है। 

आज यहां पीपल का पौधा लगाने में सामाजिक कार्यकर्ता दलीपसिंह शेखावत 'दीपा' व बालक उदयराज सिंह शेखावत ने सहयोग किया। यहां दलीपसिंह शेखावत ने पीपल की सार सम्भाल करने की जिम्मेदारी ली है। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी राईटर हाऊस के संस्थापक व लेखक शिवनंदन शर्मा ने सरस्वती शिक्षण संस्थान ख्याली सहित सभी का आभार व्यक्त किया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments