बिजली विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के मोरीजा रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत AEN A-2 पर संविदा कर्मी के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करने वाली एक युवती ने छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है |

युवती ने रिपोर्ट में बताया कि मैं टेलीफोरयेंस कंपनी के जरिए मोरीजा रोड चौमूं स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में 4 वर्ष से कंट्रोल रूम में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर प्राइवेट संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रही थी | इसी दौरान AEN मुझ पर बुरी नजर रखने लगे | मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगे | कभी व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजते तो कभी कार्यालय परिसर में अनावश्यक रूप से मुझे छूने और लज्जा भंग करने का प्रयत्न करते| कई बार कार्यालय परिसर में अकेली पाकर मेरे साथ छेड़छाड़ करते |

पारिवारिक समस्या के कारण रही चुप 

पारिवारिक समस्या के कारण नौकरी से हटाए जाने के कारण से मैंने पहले कभी किसी को कुछ नहीं बताया और अंदर ही अंदर अकेली घुटती रही |

बिजली विभाग के कार्यालय में ही की मारपीट 

सामोद थाने में शिकायत देने पर AEN ने अपने रसूख और पद का दुरुपयोग करते हुए मामले को रफा-दफा करवा दिया और नाराज होकर कार्यालय में ही मुझसे मारपीट की और धमकी दी कि दुबारा पुलिस को इतला करी तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे, तुम अपनी इज्जत से हाथ धो बैठोगी | उसके बाद भी AEN अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया |

टेलीफोरयेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ रचा षड्यंत्र 

टेलीफोरयेंस कंपनी के सुपरवाइजर छगन चौधरी और विजय कुमार पंचोली के साथ षड्यंत्र रच कर छेड़छाड़ करते थे और बार-बार एकांत में बुलाकर मेरी इज्जत पर हमला करने की कोशिश करते थे | कई बार छगन चौधरी और विजय कुमार पंचोली मुझे ऑफिस के काम से जयपुर होटल में बुलाते थे और मेरे शरीर के साथ छेड़खानी करते थे | मेरे मना करने पर मुझे कई प्रकार की धमकी दी जाती थी | उनकी धमकियों के डर से मैं इतनी डर गई कि मुझे कई बार आत्महत्या करने तक के विचार आ जाते थे | लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखकर मैं चुपचाप इनकी ज्यादती सहन करती रही | 

शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इंकार करने पर नौकरी से निकाला 

जब मैंने अपनी अस्मत इनको सौंपने से इंकार कर दिया तो षड्यंत्र पूर्वक मुझे 19 जून 2021 को नौकरी से हटा दिया | इसके बाद भी इन्होंने प्रस्ताव रखा कि यदि वह अपना शरीर एक बार हमारे हवाले कर दे तो उसे फिर से नौकरी पर रख लेंगे |

पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354A, 354D, 120B  लगाकर अनुसंधान जारी कर दिया है | मामले की सच्चाई तो पुलिस अनुसन्धान में ही सामने आएगी |

गौरतलब है कि युवती के खिलाफ AEN A-2 ने भी चौमूं थाने में परिवाद दर्ज करवाया था |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments